- 29 अगस्त को आराकोट पहुंचेगी सात सदस्यीय केंद्रीय अधिकारियों की टीम

UTTARKASHI: सीमांत जनपद उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती क्षेत्र आराकोट में आई आपदा में हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए सात सदस्यीय केंद्रीय अधिकारियों की टीम 29 अगस्त को आराकोट पहुंचेगी। यह टीम आराकोट से लेकर मोंडा तक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेगी। केंद्रीय टीम के आने से पूर्व जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है।

आपदा में 15 लोगों की हुई थी मौत

बीते 18 अगस्त की सुबह उत्तरकाशी के आराकोट में अतिवृष्टि होने के कारण भारी नुकसान हुआ। जिसमें 15 लोगों की मौत उफान की चपेट में आने से हुई। तीन लोगों की मौत हेली क्रैश होने से हुई। जबकि अभी भी छह लोग लापता बताए जा रहे हैं। आपदा के कारण सड़क, स्कूल, पैदल मार्ग, पुल, कृषि भूमि, सेब के बागान को भारी क्षति हुई। दर्जनों वाहन भी आपदा की चपेट में आने से बहे। इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए बजट की मांग को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। आपदा से हुए नुकसान का आंकलन ग्राउंड जीरो पर जाकर करने के लिए केंद्र सरकार ने सात सदस्यीय केंद्रीय अधिकारियों की टीम गठित की। टीम के आने की सूचना के बाद प्रशासन ने राहत शिविरों व उनमें बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई, आपदा प्रभावित गांव में पर्याप्त राशन की व्यवस्था, बिजली पहुंचाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive