केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की है। नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर एसओपी महामारी से बचाव को लेकर एहतियात के तौर पर जारी किया गया है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि परीक्षा केंद्र बड़ी संख्या में छात्रों से भर जा रहे हैं। परीक्षा के दौरान और उसके बाद भी माता-पिता और स्टाफ भी भीड़ में शामिल रहते हैं। ऐसे में परीक्षाओं के आयोजन में महामारी से बचाव को लेकर सख्ती से सावधानी बरतना बहुत जरूरी हो गया है। गाइडलाइन में फिजिकल डिस्टेंसिंग, फेस कवर करना जरूरी, बार-बार हाथ धोने, अलकोहल बेस्ड हैंड सैनेटाइजेशन के इस्तेमाल और खांसने-छींकने को लेकर सावधानी बरतने संबंधी निर्देश शामिल हैं।प्रत्येक को खुद से करनी होगी अपने स्वास्थ्य की निगरानी
गाइडलाइन में सख्त निर्देश है कि छींकते या खांसते समय मुंह को ढकना अनिवार्य है। प्रत्येक को खुद से अपने स्वास्थ्य की निगरानी करनी है। कहीं भी थूकना नहीं है। तबियत खराब होने पर तुरंत सूचित करना होगा। जो परीक्षा केंद्र कंटेनमेंट जोन से बाहर होंगे वहीं परीक्षा का आयोजन कराया जा सकता है। कंटेनमेंट जोन से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी या स्टाफ को इजाजत नहीं दी जाएगी। गाइडलाइन में कहा गया है कि विश्वविद्यालय, एजेंसी या शिक्षण संस्थान ऐसे किसी परीक्षार्थी को बाद में परीक्षा देने का मौका देंगे।साफ-सफाई और दूरी की पर्याप्त व्यवस्था रहे


विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान और परीक्षा आयोजन कराने वाली एजेंसियों को चरणबद्ध तरीके से परीक्षा का आयोजन कराना होगा ताकि किसी भी केंद्र पर किसी भी दिन भीड़भाड़ न हो। फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों के पास पर्याप्त कमरे होने चाहिए ताकि दूरी बनाकर सिटिंग अरेंजमेंट किया जा सके। फेस कवर, मास्क, हैंड सैनेटाइजर, साबुन, सोडियम हाइपोक्लोराइट साॅल्युशन इत्यादि की पयार्प्त मात्रा में व्यवस्था होनी चाहिए।एडमिट कार्ड के साथ मिलेगा सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्मपरीक्षा आयोजन कराने वालों और परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय अपने स्वास्थ्य से संबंधित सेल्फ डिक्लेयरेशन देना होगा। सेल्फ डिक्लेयरेशन फार्म एडमिट कार्ड के साथ ही छात्रों को दे दिया जाएगा। छात्रों को परीक्षा से पहले ही जरूरी चीजें जैसे एडमिट कार्ड, परिचय पत्र, फेस मास्क, पानी की बोतल, हैंड सैनेटाइजर इत्यादि लाने संबंधी सूचना दे दी जाएगी। परीक्षा केंद्र पर अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त मैनपावर की लगाए जाने की जरूरत होगी ताकि फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा सके।हैंड हाइजीन और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी

परीक्षा और निगरानी करने वाले कर्मचारियों को कोविड-19 के कोड ऑफ कंडक्ट पहले से ही बता देने होंगे। परीक्षा केंद्र में आइसोलेशन रूम की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि स्क्रीनिंग के समय या परीक्षा के दौरान किसी में लक्षण मिले तो उसे चिकित्सकीय सलाह मिलने तक वहां रखा जा सके। इसके अतिरिक्त प्रवेश के समय हैंड हाइजीन और थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी होगा। यदि कोई सेल्फ डिक्लेयरेशन देने में असफल रहता है तो उसे किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।बिना फेस मास्क नहीं मिलेगी परीक्षा केंद्र में इंट्रीपरीक्षा केंद्रों में सिर्फ असिम्टोमैटिक कर्मचारियों और छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। यदि किसी छात्र में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जाएगा और उसे नई तारीख पर परीक्षा के लिए मौका दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में सभी को प्रवेश तभी मिलेगा जब वे फेस मास्क पहने होंगे। परीक्षा केंद्र में सभी को पूरे समय फेस मास्क पहने रहना होगा। प्रवेश या निकासी के समय भीड़भाड़ जमा नहीं होना चाहिए। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय लाइन में लगे छात्रों को कम से कम छह फुट की फिजिकल डिस्टेंस बना कर रखना होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh