दिल्‍ली विधानसभा चुनावों में मतदान से ऐन पहले आम आदमी पार्टी पर अवाम नामक संगठन ने विदेशों से अवैध तरीके चंदा लेने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में आप ने केंद्र सरकार से जांच कराने को कहा था. अब चुनावों के बाद केंद्र सरकार ने आप को विदेशी चंदे पर क्‍लीन चिट दी है.


आप को मिली क्लीनचिटकेंद्र सरकार ने विदेशी चंदा मामले में आम आदमी पार्टी को क्लीनचिट देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि आप को मिले विदेशी चंदे में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं है. हालांकि चीफ जस्टिस जी. रोहिणी और न्यायमूर्ति आर. एस एंडलो की खंडपीठ ने गृहमंत्रालय को इस मामले में अपनी ताजा जानकारी सीलबंद लिफाफे में देने का फैसला सुनाया है. इसके साथ ही खंडपीठ ने आप के खिलाफ दायर पीआईएल पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. इस जनहित याचिका को वकील एम. एल. वर्मा आप मुखिया केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ दायर किया था. इस याचिका में आप पर फेरा के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. किन देशों से मिला आप को चंदा
आम आदमी पार्टी ने खुद को मिले विदेशी चंदे के संबंध में काफी पारदर्शिता से काम लेते हुए अपनी वेबसाइट पर चंदे से जुड़ी हुई हर बात पब्लिश की है. मसलन आप की वेबसाइट पर पार्टी को किस देश से कितना चंदा मिला यह पता लगाया जा सकता है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक आप को भारत से 72.9 प्रतिशत, अमेरिका से 9.1 प्रतिशत, यूएई से 7.5 परसेंट, कनाडा से 4.7 प्रतिशत, यूके से 1.3 प्रतिशत और अन्य देशों से 5.6 प्रतिशत चंदा मिला है. इसके अलावा आप को भारत में दिल्ली से 42.1 प्रतिशत चंदा, मुंबई से 18.1 प्रतिशत चंदा, यूपी से 6.3 प्रतिशत चंदा और अन्य राज्यों से 19.3 प्रतिशत चंदा मिला है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra