झूंसी गंगा तट पर मंगलवार को चलने वाले अभियान को लेकर हुई मंत्रणा

ALLAHABAD: गंगा आमजन की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है। इसलिए अभियान में सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों के बजाय आम जनता की अधिक भागीदारी होनी चाहिए। यह बात केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने रविवार को कही। वह सर्किट हाउस में गंगा विचार मंच से जुड़े पदाधिकारियों संग बैठक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को झूंसी गंगा तट पर चलने वाले अभियान में संत महात्माओं सहित स्कूली बच्चे, महिलाएं व समाजसेवी संगठन सहित प्रत्येक वर्ग की सहभागिता होनी चाहिए।

शामिल होंगे गंगा किनारे के गांव

मंगलवार को शाम चार से छह बजे तक चलने वाले अभियान में गंगा किनारे बसे जिले के 122 गांव के लोग भी हिस्सा लेंगे। वहीं कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीडीओ, डीपीआरओ सहित तमाम अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का भी दौरा किया। इस दौरान गंगा चौपाल के आयोजन के साथ गंगा स्वच्छता पर भावी रणनीति की घोषणा की जा सकती है। बता दें कि इलाहाबाद में उमा भारती के प्रवास का रविवार को चौथा दिन था। उमा भारती से मिलने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ल, शशांक त्रिपाठी, गंगा विचार मंच की प्रांत संयोजक अनामिका चौधरी के अलावा बड़े व्यापारी, अधिवक्ता व समाजसेवी भी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive