सुनंदा पुष्‍कर मामले में उनकी मौत के कारणों को पहचानने के लिए पोस्‍टमार्टम के बाद बिसरा नमूनों को दिल्‍ली पुलिस ने जांच के लिए एफबीआई लैब भेजा था। वहां से रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बोर्ड ने अपनी सलाह दी है।


दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारीदिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने एक ट्वीट में बताया दिवंगत सुनंदा पुष्कर मामले में मेडिकल बोर्ड की सलाह मिली है। बस्सी ने बताया कि विशेष पुलिस आयुक्त दीपक मिश्रा इस मामले में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। जनवरी 2014 में सुनंदा एक फाइव स्टार होटल के कमरे में मृत पायी गई थी। मौत से एक दिन पहले सुनंदा की तकरार ट्विटर पर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार और अपने पति कांग्रेस सांसद शशि थरूर से हुई थी।दो साल बाद आई मेडिकल रिपोर्ट
सुनंदा की मौत के मामले में एम्स के मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में मौत का कारण जहर बताया गया था पर उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित कर नमूनों को जनवरी 14 में वाशिंगटन डीसी एफबीआई प्रयोगशाला भेजा गया था। एफबीआई की रिपोर्ट में उनकी मौत पोलोनियम जहर के सिद्धांत को खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस के किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में असफल रहने पर आगे की जांच से पहले ही इस रिपोर्ट को मेडिकल बोर्ड को सौंप दिया था। जांच कर्ताओं ने इस मामले में छह लोगों का पॉलीग्राफ परीक्षण भी किया था। घरेलू सहायक नरायण सिंह चालक बजरंगी और युगल के नजदीकी संजय देवगन भी शामिल थे। इस मामले में थरूर से भी पूछताछ की गई थी।

Posted By: Prabha Punj Mishra