-08 जुलाई को सीजीएल टीयर थ्री एवं 15 जुलाई को सीएचएसएल टीयर टू की करवाई जाएगी परीक्षा

-21 जुलाई को आएगा जीडी कांस्टेबल परीक्षा का नया विज्ञापन

-अगस्त-सितम्बर में होगा स्टेनोग्राफर का स्किल टेस्ट

ALLAHABAD: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) नई दिल्ली ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल 2017 टीयर टू परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा की फाइनल आंसर-की के साथ क्वेश्चन पेपर भी अपलोड कर दिया गया है। सीजीएल टीयर टू का रिजल्ट बीते 06 जून को जारी किया गया था। एसएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक परीक्षार्थी वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए क्वेशचन पेपर के साथ आंसर की का प्रिंट ले सकते हैं। यह फैसिलिटी वेबसाइट पर 20 जुलाई तक अवेलेबल रहेगी।

ऑनलाइन मांगे जाएंगे आवेदन

उधर, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जुलाई माह में दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। इनमें जुलाई माह में पहली परीक्षा कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2017 टीयर थ्री की होगी। इसकी परीक्षा 08 जुलाई को करवाई जाएगी। इसके बाद कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2017 टीयर टू का आयोजन 15 जुलाई को होगा। जुलाई माह में अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हासिल करने का एक और बड़ा अवसर कमीशन द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस महीने में कांस्टेबल जीडी इन सीएपीएफएस, एनआईए, एसएसएफ एवं राइफलमैन जीडी इन असम राइफल्स एग्जामिनेशन 2018 का विज्ञापन 21 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।

जून में आया तीन परीक्षाओं का परिणाम

वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी एग्जामिनेशन 2017 के स्किल टेस्ट का आयोजन 20 अगस्त से 19 सितम्बर के बीच किया जाएगा। एसएससी के अलग अलग रीजन और सब-रीजन द्वारा इसका पूरा शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। एसएससी की ओर से जारी इन्फार्मेशन में जून माह को परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण बताया गया है। क्योंकि इस माह में तीन बड़ी परीक्षाओं के परिणाम जारी किए गए हैं। इनमें कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2017 टीयर टू का रिजल्ट 06 जून, जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर्स, जूनियर ट्रांसलेटर्स, सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर एंड हिन्दी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2017 का फाइनल रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया। इसके अलावा कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन टीयर वन 2017 का रिजल्ट 15 जून को जारी किया गया।

Posted By: Inextlive