GORAKHPUR: रोडवेज के सीजीएम जयदीप वर्मा ने रविवार को रोडवेज बस अड्डे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देशों के तहत बसों का संचालन करने को कहा। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ। राजशेखर द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन कराने पर जोर दिया। साथ ही बसों को सैनिटाइजेशन के बाद ही मार्ग पर पर चलाई जाए। प्रत्येक कंडक्टर हर पैसेंजर्स को सैनेटाइजर उपलब्ध कराए और निर्देशित सुरक्षा मानकों का पालन कराते हुए बगैर मास्क पहने हुए किसी भी पैसेंजर को सफर न कराए।

अफसरों के साथ समीक्षा बैठक

नोडल अधिकारी जयदीप वर्मा सीधे रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय पहुंचे। आरएम सभागार में रोडवेज के आरएम डीवी सिंह, एसएम धनजी राम के अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक ली। इस दौरान बसों के संचालन, लोड फैक्टर बढ़ाने, ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रवर्तन शाखा के सभी यातायात अधीक्षक, यातायात निरीक्षक, सहायक यातायात निरीक्षक की भी मीटिंग अलग रूप से की गई। इनकी माह जून में चेकिंग की समीक्षा की। जिस पर कई कर्मचारियों की लापरवाही मिलने पर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं उन्होंने बसों के अंदर और बाहर सैनिटाइज करने के साथ उसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। गोरखपुर बस स्टेशन का निरीक्षण कर बसों की पार्किंग, सड़क पर बसों के खड़े न होने तथा रेग्यूलर बसों का सैनिटाइजेशन को एरिया के सभी डिपो, कार्यालय व बस स्टेशनों में पौधरोपण किया गया। लॉकडाउन में बेहतर कार्य करने वाले रोडवेज ड्राइवर-कंडक्टर और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोडवेज के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive