डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की मजार पर सालाना उर्स के मौके पर चौथे दिन चादरपोशी के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे। उन्होंने बाबा की मजार पर चादरपोशी के साथ राज्य की खुशहाली समृद्धि और अमन चैन की दुआ मांगी।


रांची (ब्यूरो)। चादरपोशी से पहले चादर को सिर पर लेकर सीएम बाबा शरीफ के मजार पर पहुंचे। उन्होंने झारखंड को नई ऊंचाई पर ले जाने और गरीबी मिटाने की दुआएं मांगीं। कामना की कि राज्य में लोग एक दूसरे से मोहब्बत करें, अमन और शांति कायम रहे। ताकि राज्य समृद्ध बन सके। मजार परिसर के अंदर शहर काजी मसूद अफरीदी ने दुआ कराई कि अल्लाह हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनाव में कामयाबी दें। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी, महासचिव मो। फारुक, पप्पू गद्दी आदि मौजूद थे।नामांकन से एक दिन पहले की चादरपोशीमुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। इससे एक दिन पहले उन्होंने डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरबार में चादरपोशी की।सीएम से इलाज के लिए मांगी मदद
सीएम जब चादरपोशी कर दरगाह से निकल रहे थे, इस दौरान उनके सामने बुजुर्ग महिला आ गई। बुजुर्ग महिला को देखते ही सीएम रुक गए और उनकी परेशानी सुनी। सीएम से बुजुर्ग महिला ने अपने दिल की बीमारी की इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई। महिला का नाम सैरून निशा है, वह ¨हदपीढ़ी की रहने वाली है। सीएम ने उनकी समस्या सुनने के बाद तुरंत अधिकारियों को मदद का निर्देश दिया। इसके बाद आयुष्मान भारत से संबंधित अधिकारी ने बुजुर्ग से पूरा विवरण लिया।तेरी रहमतों का दरिया सरेआम चल रहा हैमुंबई से आए कव्वाल दानिश साबरी और दिल्ली से आए हमसर हयात निजामी के बीच कव्वाली का मुकाबला चला। दोनों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए।जैप जवानों ने दी सलामीसुबह करीब नौ बजे बजे जैप-1 की ओर से चादरपोशी की गई। वहां पर जवानों ने बाबा को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रीय धुन बजाई गई।ranchi@inext.co.in

Posted By: Sudhir Jaiswal