kanpur: चकेरी में शुक्रवार को विवाहिता की चेन लूटने वाले बाइक सवार एक लुटेरे को जेब्रा पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. उसके कब्जे से पुलिस को एक तमंचा और चेन मिली है. एसएसपी ने इस गुडवर्क पर जेब्रा कांस्टेबल्स को दस-दस हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है. चकेरी के शिवकटरा में रहने वाली ज्योति शुक्रवार की शाम को बाजार से घर लौट रही थीं. तभी रास्ते में पल्सर सवार दो लुटेरों ने पीछे से झपïट्टा मारकर उसकी चेन लूट ली. वह शोर मचाते हुए उनके पीछे दौडऩे लगी. इसी बीच पब्लिक में से किसी ने कंट्रोल रूम में सूचना दी. वहां से थाने और जेब्रा पुलिस को जानकारी मिलते ही वे सक्रिय हो गए. ज्रेबा पुलिस में कांस्टेबल राजीव द्विवेदी और कैलाश यादव ड्यूटी पर थे. दोनों ने लुटेरों का पीछा करते हुए श्यामनगर ओवर ब्रिज के नीचे उनकी बाइक रोक ली. बाइक में पीछे बैठा आशीष प्रताप सिंह वहां से भाग गया जबकि मो. आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.


युवती से पर्स छीनकर भागेचकेरी थाना क्षेत्र में सैटरडे की रात लगभग 9.30 बजे बाजार से घर लौट रही युवती से बाइक सवारों ने पर्स छीन लिया। पब्लिक के दौड़ाने पर तमंचा लहराते हुए लुटेरे भाग निकले। चकेरी पुलिस के अनुसार लाल बंगला निवासी मेजर शकील की बेटी आशा सिद्धीकी रात को बाजार से शॉपिंग करके रिक्शे से घर लौट रही थी। तभी ओवरब्रिज के नीचे, गुरु हर राय स्कूल के पास, बाइक पर सवार, हेलमेट लगाए दो युवक बगल में आए और युवती के कंघे पर लटका बैग एक झटके से छिनाकर भागे। युवती के चिल्लाने पर कुछ लोगों ने दौड़ाया तो युवक तमंचा निकाल कर उसे लहराते हुए दूसरी ओर हाईवे पर भाग निकले। युवती के अनुसार पर्स में पंद्रह हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड, मोबाइल और कुछ जरूरी कागजात थे।

Posted By: Inextlive