- मेला बसा नहीं, लेकिन संगम एरिया में सक्रिय हो गए स्नेचर्स

- संगम स्नान करने पहुंची महिला की चेन ले भागा उचक्का

allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: संगम किनारे एक महीने चलने वाला माघ मेला शुरू होने में अभी करीब क्भ् दिन का समय है. एडमिनिस्ट्रेशन की तैयारी भी अभी अधूरी है, लेकिन मेला शुरू होने से पहले ही संगम एरिया में चेन स्नेचर सक्रिय हो गए हैं. शनिवार को संगम किनारे चेन स्नेचिंग की एक घटना हुई.

चैन खींच कर भाग गया

रीवां जिले की रहने वाली आरती देवी शनिवार को अपने पति वीरेंद्र के साथ इलाहाबाद पहुंची. पति-पत्नी दोनों ट्रेन से उतरने के बाद संगम किनारे पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई. स्नान ध्यान करने के बाद पति-पत्नी जब स्टेशन की ओर जाने के लिए निकले तभी पीछे से एक बाइक सवार आ गया. पति-पत्नी कुछ समझ पाते, तभी बाइक सवार ने महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया. चेन खींच कर भाग निकला.

थाने में दी गई तहरीर

चैन स्नैचिंग की घटना के बाद पति-पत्नी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक स्नैचर आंखों से ओझल हो चुका था. दारागंज थाने में चैन स्नेचिंग के घटना की तहरीर दी गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Posted By: Vijay Pandey