Agra: वो पॉश इलाके में थी. पुलिस भी सामने ही तैनात थी. इसी के चलते वह किसी भी तरह की आशंका से घिरी नहीं थी. लेकिन थोड़ी ही देर में उसके ऊपर चेन लुटेरों का हमला हो गया. उसकी सोने की चेन पलक झपकते ही लुटेरों की हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही.


दिन के डेढ़ बजे थे बीना वाइफ ऑफ पवन गोयल रावत पाड़ा की निवासी है। अपनी छोटी बेटी कोमल के साथ अपने नेहरू नगर निवासी रिश्तेदार के यहां जा रही थी। दोपहर के बारिश के कारण रोड पर कोई नहीं था। जैसे वो रिक्शे से उतर की पैदल चलने लगी तभी दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और उसकी तीन तोले की सोने की चेन लूट ले गए।  पुलिस चौकी है सामनेचेन स्नेचर्स के हौंसले बुलंद हैं। तभी तो नेहरू नगर पुलिस चौकी से महज दस कद की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दे दिया।  की कंप्लेन
लूट की शिकार बीना के होश पल भर में लुटेरों ने उड़ा दिए। उसने पुलिस चौकी को अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी। जब तक पुलिस हरकत आती बाइक सवार बदमाश पुलिस ही हद से काफी दूर जा चुके थे। लाख रुपए से ज्यादा कीमत बीना के बताया कि उसकी सोने की चेन करीब तीन तोले से ज्यादा की थी। यहीं चेन में पड़ा पेंडिल भी दो तोले से ज्यादा का है। उसने बताया कि चेन की कीमत लाख रुपए से ज्यादा है।बीना नहीं है पहली


बाइक सवार बदमाशों ने अपने टारगेट पर पॉश कॉलोनियों को ले रखा है। पिछले कुछ दिन पहले भी एक महिला से ऐसी वारदात को अंजाम दिया था। चेन स्नेचर्स के लिए पॉश कॉलोनियों से निकलना बड़ा आसन रहता हैं। इन कॉलोनियों में ज्यादातर लोग भी अपने अपने घरों में ही रहते  हैं। इन्हीं बातों का फायदा बदमाशों को बड़ी आसानी से मिलता है।

Posted By: Inextlive