राज्यसभा में उपसभापति के चुनाव की तिथि घोषित हो गर्इ है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू मुताबिक 9 अगस्त सुबह उपसभापति पद के लिए चुनाव होगा।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज सदन में बताया कि मॉनसून सत्र के समाप्त होने से एक दिन पहले राज्यसभा के उपसभापति को चुना जाएगा। ऐसे में यह चुनाव  9 अगस्त सुबह होगा। इस दौरान उन्होंने चुनाव से जुड़ी खास जानकारी भी दी। सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्य 8 अगस्त को 12 बजे तक अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके बाद किसी भी सदस्य का नामांकन नहीं किया जाएगा।
संयुक्त उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया
सभापति ने  यह भी कहा कि नौ अगस्त को सुबह 11 बजे सभी जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रख दिए जाएंगे। इसके बाद उपसभापति पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। सत्तारूढ़ पक्ष ने उम्मीदवार पर अभी स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी राज्यसभा के इस पद के लिए आज अपनी दावेदारी पेश कर सकती है। वहीं विपक्ष ने इस चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।

 

 

Posted By: Shweta Mishra