Chaitra Navmi 2020 : नवरात्रि में अष्टमी व नवमी की पूजा का सबसे अधिक महत्व है। इस दोनों ही दिनों में राशि अनुसार क्या चढ़ाएं व किस विधि पूजा करें कि उत्तम फल मिले। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Chaitra Navmi 2020 : नवरात्रि के पावन पर्व पर माता दुर्गा के कई रूपों की पूजा की जा चुकी है। अब अष्टमी को महागौरी और नवमी को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जानी है। नवरात्रि में अष्टमी व नवमी पूजन का विशेष महत्व है। इसलिए चलिए जानते हैं 12 राशियों के धारकों को अष्टमी व नवमी पर किस प्रकार पूजा करनी चाहिए कि उन्हें माता से उत्तम फल की प्राप्ति हो।

- मेष राशि माता पर गुलाब का फूल चढ़ाएं

- वृष राशि माता पर चुन्नी चढ़ाना उत्तम

- मिथुन राशि नवरात्र के पूजन में इत्र का प्रयोग करें

- कर्क राशि माता पर नारियल और सेब चढ़ाएं

- सिंह राशि पूजन के दौरान पीले मिष्ठान का करें प्रयोग और कपूर

- कन्या राशि माता पर दो लोंग और कपूर चढ़ाएं

- तुला राशि माता के पूजन में सिंदूर का करें प्रयोग

- वृश्चिक राशि कन्याओं को श्रृंगार का सामान दान करें

- धनु राशि पूजन के दौरान सिर्फ पीले पुष्प का प्रयोग करें

- मकर राशि माता को गुड़हल की माला चढ़ाएं

- कुंभ राशि माता रानी हरा नारियल और अनार चढ़ा है

- मीन राशि की गेंदे का पुष्प चढ़ाएं लोंग कपूर चलाएं

बिना सामग्री ऐसे करें पूजन तो मिलेगा उत्तम फल

इस वक्त जनता जनार्दन का बाहर निकलना संभव नहीं है। अतः कलश स्थापना में यदि आपके पास पूजन सामग्री का अभाव है तो मन से ही पूजा करके आप को संपूर्ण लाभ प्राप्त हो जाएगा। यदि आपके पास पूजन सामग्री नहीं है तो भगवान के या माता दुर्गा के समक्ष हाथ जोड़कर सिर्फ प्रार्थना करें। यदि आपके पास पुस्तक है तो पूजन सामग्री की जगह सिर्फ अक्षत छोड़कर माता रानी को प्रसन्न करें, निश्चित रूप से जगत जननी मां दुर्गा इस वर्ष आपकी संकट रोग हरेंगी। हिमालय पर रहने वाले योगी मुनि सिर्फ मनसे मानस पूजा करके ही लाभ लेते आ रही है।

- पंडित दीपक पांडेय

Posted By: Vandana Sharma