Chaitra Durga Ashtami 2020 Wishes in Hindi: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 25 मार्च को हुई थी। इसके 8वें दिन दुर्गाष्‍टमी मनाई जाती है। महागौरी का यह खास दिन 1 अप्रैल को मनाया जाएगा। तो नवरात्रि के सबसे पावन और शक्तिशाली दिन पर अपनो को दें माता के आशीर्वाद से भरी Durga Ashtami व Maha Ashtami की शुभकामनाएं...


कानपुर। Chaitra Durga Ashtami 2020 Wishes, Messages in Hindi: Chaitra Navratri 2020 की अष्टमी 1 अप्रैल को पूरे विधि विधान से मनाई जा रही है। नवरात्रि का सबसे खास दिन Maha Ashtami या Durga Ashtami (दुर्गाष्टमी) को ही माना जाता है। इस दिन पर दुर्गा मां के महागौरी स्‍वरूप की पूजा, अर्चना की जाती है। माता महागौरी का विधि- विधान से पूजन करेंगे तो माता उत्तम फल देंगी। इस दिन मां महागौरी को विशेष भोग लगाएं, उन्हें नारियल का भोग चढ़ाएं व बाद में प्रसाद के रूप में लोगों के बांट दें। इसके अलावा पूजन के दौरान माता कि विशेष आरती करेंगे तो मां प्रसन्न होंगी।

1-

जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

चैत्र दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

2-

मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

चैत्र दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Ram Navami 2020 Wishes: इन शुभकामना संदेशों के जरिए भेजें अपनों को भगवान राम के जन्‍मोत्‍सव की बधाई

Monthly Horoscope Bejan Daruwala April 2020: इस महीने इन दो राशि के लोग सफलता, धनलाभ व प्रेम सम्बन्ध में सबको छोड़ देंगे पीछे

3-

मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

माँ की मूरत बस गई आँखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में।।

चैत्र दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

4-

चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

चैत्र दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

5-

तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया।।

चैत्र दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं

Posted By: Chandramohan Mishra