Chaitra Navratri 2021 Daily Panchang in Hindi: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। मंगलवार 13 अप्रैल 2021 के दैनिक पंचाग के मुताबिक शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी गई है।

डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Dainik Panchang 13 April 2021 मंगलवार को द्वितीया तिथि 11:50:41 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि हैं। अमावस्या तिथि के स्वामी पित्र देव हैं। द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं। मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है। आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें। इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

13 अप्रैल 2021 दिन- मंगलवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 05:39:43
सूर्यास्तः- सायं 06:17:08

Happy Navratri 2021 Wishes, Images, Status: चैत्र नवरात्र में सभी पर बरसे मां दुर्गा की कृपा, अपनों को भेजें नवरात्र की शुभकामनाएं इन मैसेजेस के साथ

विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- उत्तरायण
ऋतुः- बसंत ऋतु
मासः- चैत्र माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Hindu New Year 2021 Wishes, Images, Status: नव सवंत्‍सर 2078 का करें स्‍वागत और इन मैसेजेस संग सभी को भेजें शुभकामनाएं

तिथिः- द्वितीया तिथि 11:50:41 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामिनी माँ पार्वती हैं।
नक्षत्रः- अश्विनि नक्षत्र 14:19:00 तक तदोपरान्त भरणी
नक्षत्र स्वामीः- अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव जी हैं तथा भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी है।
योगः- विषकुंभ 15:14:55 तक तदोपरान्त विषकुंभ

Navratri 2021 Shakti Peeth Live Aarti-Darshan: इस नवरात्रि दिव्‍य शक्तिपीठों से करें मां दुर्गा के लाइव दर्शन व आरती

दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:22:00 P.M से 01:57:00 P.M तक
राहुकालः- आज का राहु काल 03:33:00P.M से 05:09:00P. M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में बैंगन और नींबू नही खाना चाहिए यह तिथि प्रतिष्ठा, यात्रा, विवाह, आभूषण आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Happy Gudi Padwa 2021 Message : अपनों को भेजें ये खूबसूरत Wishes-Images और सजाएं वॉट्सऐप-फेसबुक स्‍टेट्स पर

Posted By: Shweta Mishra