नवरात्री के नौ दिनों में से हर एक दिन एक अलग रंग का खास महत्व होता है। आइए जानते हैं इस नवरात्रि में किस दिन कौन सा रंग पहनना आपके लिए शुभ होगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ इस साल 22 मार्च दिन बुधवार से हो रहा है। नौ दिवसीय चलने वाले इस महापर्व को पूरे देश में बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। नाै दिन तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के अलग- अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों में से हर एक दिन एक अलग रंग का खास महत्व होता है, क्योंकि व्यक्ति के जीवन पर रंगों का विशेष प्रभाव पड़ता है। आइए जानते हैं कि दृक पंचांग के मुताबिक, इस नवरात्रि में किस दिन कौन सा रंग पहनना आपके लिए शुभ होगा।