Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का व्रत मां दुर्गा को समर्पित है इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल की चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से हो रही है। जिसमें वर्त रखने वालों भक्तों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chaitra Navratri 2024: 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है, जिसका माता रानी के भक्त काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। हिंदू धर्म के इस त्योहार को पूरे देश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। क्योंकि हिंदू परंपराओं के मुताबिक, इसी दिन से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। नवरात्रि का ये त्योहार पूरी तरह से मां दुर्गा को समर्पित होता है। माना जाता है कि नवरात्रि के इन नौ दिनों सबकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं साथ ही उन्हें पापों से भी मुक्ति मिल जाती है। वहीं नवरात्रि में वर्त रखने वालों भक्तों को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है।

वर्त के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
नवरात्रि के दिनों में तामसिक चीजें (शराब, तंबाकू और मांसाहार भोजन) का सेवन न करें।
कहा जाता है कि व्रत के दौरान नाखून काटने, बाल और दाढ़ी कटवाने से बचना चाहिए।
व्रत में अपनी ऊर्जा बढ़ाने के लिए कुट्टू, सिंघाड़ा, दूध, साबूदाना, आलू और फलों का सेवन करें।
नवरात्रि पर सरसों का तेल के साथ तिल का सेवन करने से भी बचें। इसके बजाय मूंगफली का तेल या फिर घी का उपयोग करें।
वर्त के दौरान चमड़े से बनी चीजों का उपयोग करने से बचें।
बच्चे, गर्भवती महिलाए व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को वर्त नहीं रखना चाहिए।
किसी को बुरा बोलने और कन्याओं का अपमान करने से बचें।

वर्त के दौरान दुर्गा मां को खुश करने के मंत्र

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

डिस्‍क्‍लेमर: इस स्‍टोरी में दी गई जानकारी/कंटेंट/संख्‍या की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। तमाम माध्यमों/ज्योतिषी/पंचांग/धर्मग्रंथों से लेकर ये जानकारियां यहां दी गई हैं। हमारा उद्देश्य केवल जरूरी सूचना देना है, उसका इस्‍तेमाल कैसे करना है, यह फैसला यूजर्स अपने विवेक से करें क्‍योंकि उसके उपयोग की पूरी जिम्‍मेदार यूजर्स पर ही रहे

Posted By: Anjali Yadav