CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे ने छह महीनों में रिकार्ड 70.9फ् मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कीर्तिमान को स्थापित करने में चक्रधरपुर रेल मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्त वर्ष (ख्0क्म्-क्7) अप्रैल से सितंबर माह के दौरान 70.9फ् मिलियन टन माल की ढुलाई की है। पिछले वर्ष इस अवधि में म्भ्.0भ् मिलियन टन माल की ढुलाई की गई थी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष ढुलाई 9.0ब् प्रतिशत अधिक है। इस प्रकार दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए टारगेट से ख्.क्9 प्रतिशत अधिक माल की ढुलाई की है। इन छह महीनों में दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोयला, पिग आयरन, आयरन ओर, तैयार इस्पात, सीमेंट, अनाज, उर्वरक एवं पीओएल आदि की ढुलाई कर कीर्तिमान स्थापित किया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस वित्त वर्ष के छह महीनों में 70.9फ् मिलियन टन माल ढुलाई कर भ्क्फ्7.क्क् करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। पिछले वर्ष से ख्08.म्क् करोड़ रुपये अधिक अर्जित किए। ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में प्रतिदिन आयरन ओर, स्टील एवं सीमेंट की ढुलाई मालगाडि़यों द्वारा की जाती है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चार रेल मंडल हैं, जिनमें ढुलाई के क्षेत्र में चक्रधरपुर डिवीजन प्रथम स्थान रखता है।

Posted By: Inextlive