CHAKRADHARPUR: रेलवे ने ट्रेन नंबर 08011 अप व 08012 डाउन चक्रधरपुर टाटानगर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बुधवार को रद्द कर दिया। जिस वजह से इस ट्रेन से यात्रा करने वाले स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, डेली पैसेंसर, रेलकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 58011 अप हावड़ा आद्रा चक्रधरपुर पैसेजर ट्रेन अपनी निर्धारित समय सुबह साढ़े नौ बजे की जगह चार घंटे लेट से दोपहर 01:45 बजे पहुंची थी। आद्रा पैसेंजर ट्रेन की रैक ही चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर बन कर चक्रधरपुर से सुबह 11 बजे खुलती है। आद्रा पैसेंजर लेट होने के कारण ही रेलवे ने चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन को रद्द कर दिया था।

पांच ट्रेनें चली घंटों लेट

ट्रेन नंबर 12859 डाउन सीएसटीएम हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस एक घंटे, ट्रेन नंबर 18005 अप हावड़ा कोरापुट संबलेश्वरी एकसप्रेस तीन घंटे, ट्रेन नंबर 12130 अप हावड़ा पुणे आजाद ¨हद एक्सप्रेस चार घंटे, ट्रेन नंबर 12834 अप हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस 9 घंटे एवं ट्रेन नंबर 12906 हावड़ा पोरबंदर हापा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट से चक्रधरपुर पहुंची थी। इन एक्सप्रेस ट्रेनों के घंटो लेट से पहुंचने के कारण कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द कर दी।

हावड़ा में तेज आंधी-तूफान के बीच कई जगहों पर ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे ठीक करने में लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगा। इस दौरान स्टेशन में चार घंटे तक विद्युत सप्लाई बंद थी। जिस वजह से ट्रेनें घंटों लेट से हावड़ा स्टेशन से खुली थी। वहीं, चक्रधरपुर-टाटा पैसेंजर ट्रेन को रैक की कमी के कारण रद्द कर दिया गया।

-एस घोष, सीपीआरओ, दक्षिण पूर्व रेलवे

Posted By: Inextlive