-मेरठ शहर में बीजेपी-सपा प्रत्याशियों के अलग-अलग मुद्दे

-क्षेत्र के विकास के अलावा जनता की समस्याओं पर प्रत्याशी एकराय

Meerut। अलग-अलग मुद्दे, अलग-अलग विचार। क्षेत्र के समस्याओं की लेकर खुद को बेहद संजीदा बता रहे हैं सभी उम्मीदवार। इस बार भी लक्ष्मीकांत बाजपेयी बीजेपी की टिकट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं सपा से रफीक अंसारी भी चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं.आई नेक्स्ट ने शहर विधानसभा क्षेत्र के दोनो उम्मीदवारों से जनता के मुद्दों को लेकर बातचीत की।

शहर विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी से सवाल-जवाब

-क्षेत्र के विकास को लेकर आपका क्या प्लान है?

क्षेत्र के लिए मै कोई नया नहीं हूं, पांच बार विधायक के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा कर चुका हूं। इस बार भी विकास के नाम पर ही चुनाव मैदान में हूं।

-कितनी विधायक निधि को किस मद में खर्च कर सकते हैं?

मैंने पिछली बार भी अपनी 100 फीसदी विधायक निधि खर्च की है। इस बार भी सड़क, बिजली, पानी और क्षेत्रीय लोगों की बुनियादी जरूरतों पर निधि खर्च की जाएगी।

-विधायक निधि के अलावा आप और कहां-कहां से फंड एकत्र कर सकते हैं?

विधायक निधि के अलावा केन्द्र सरकार से भी जरूरत पड़ने पर पैसे क्षेत्र में खर्च कराए जा सकते हैं।

-विधान सभा में अपनी बात पहुंचाने का तरीका क्या है?

विधानसभा सत्र में अपने क्षेत्र की समस्या को जोर-शोर रखना यही सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का तरीका है।

-वो कौन-कौन से कानून हैं, जिनकी मदद से आप अपने क्षेत्र के नागरिक की मदद कर सकते हैं?

जनप्रतिनिधि की बातें पुलिस और प्रशासन ज्यादा सुनता है। क्षेत्र के हर व्यक्ति की मदद के लिए मैं हमेशा तैयार हूं।

-महिला सुरक्षा के लिए कुछ विशेष प्लान है, कैसे महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर अंकुश लगा सकते हैं?

क्षेत्र में एसएसपी से बात करके पुलिस पिकेट बनाई जा सकती है। साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस के पेच भी कसे जा सकते हैं

-क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर करने के लिए आपके पास क्या प्लान है?

विधानसभा में मुद्दा उठाकर अच्छे पुलिस अधिकारी तैनाती कराई जा सकती है। साथ ही अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कराकर भी कानून व्यवस्था को सुधारा जा सकता है।

-यदि किसी को कोई शिकायत करनी हो, या अपनी बात रखनी हो आपके पास, तो क्या वह आसानी से पहुंच सकता है। इसके लिए कोई खास प्लान?

उनसे मिलने के लिए जनता को किसी परमीशन की जरूरत नहीं होती। वह बहुत दिनों से अपने क्षेत्र के हजारों लोगों को बाइफेस और बाइनेम जानते हैं। अपनी बात कहने के लिए कोई किसी भी समय आ सकता है।

-आम लोगों से कम्यूनिकेशन करने के लिए आप किन माध्यमों का सहारा लेंगे?

फोन व सोशल मीडिया पर कोई भी संवाद कर सकता है। इसके अलावा घर व कार्यालय पर कोई कम्यूनिकेशन कर सकता है।

-आपके क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या क्या है, जिसे आप तुरंत दुरूस्त कराना चाहेंगे?

मौजूदा सरकार में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। सरकार आने पर सबसे पहले कानून व्यवस्था को सुधारा जाएगा।

---

प्रोफाइल

नाम : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

विधानसभा : मेरठ शहर

पार्टी : भाजपा

उम्र : 66 वर्ष

मुकदमें : 2

शिक्षा : बीएससी, बीएएमएस

आभूषण : दो अंगूठी

पत्‍‌नी के पास आभूषण : 1.5 लाख

पत्‍‌नी के हाथ में नकदी : 10 हजार

कुल संपत्ति : 1,84,50000

पत्‍‌नी की संपत्ति-23,71,000

वर्ष 2012 में घोषित संपत्ति-78.20 लाख

पिछले पांच साल में विकास का दावा

-मैंने पूरे विधान सभा क्षेत्र में सड़क, खड़ंजे, नालियां, हेंड पंप, स्ट्रीट लाइट सहित नगर निगम से साफ-सफाई के काम भी कराए।

-मैंने विधायक निधि का 95 फीसदी मद विकास कार्याें में खर्च की

-मैंने विधानसभा में लगभग 200 से ज्यादा सवाल पूछे

-मेरी विधान सभा में उपस्थिति लगभग 85 फीसदी रही

पब्लिक सब जानती है

सादगी का दिखावा करने से कोई आम आदमी नहीं हो जाता। इस बार विकास के नाम पर ही वोट देंगे। नेताओं के छलावे में नहीं आएंगे। -सुनील जोशी

शहर में लोगों का रूझान इस बार कुछ और है। विधायक जी से काफी उम्मीदें थी। अब नए सिरे से सोचना पड़ेगा।

-सुमित

Posted By: Inextlive