आईजी से लेकर डीएम तक पहुंचे, छानबीन शुरू

इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रिमाइस में आपत्तिजनक वस्तुएं मिलने से गुरुवार की शाम सनसनी फैल गई। आनन-फानन में बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वॉड युनिट बुला ली गई। आईजी से लेकर डीएम तक स्पॉट पर पहुंच गए। मध्य रात्रि तक चली छानबीन के बाद पता चला कि कैंपस में कोई एक्सप्लोसिव डिवाइस नहीं पहुंची लेकिन किसी ने दहशत फैलाने की कोशिश जरूर की है। डीएम संजय कुमार का कहना है कि प्रकरण को लेकर पुलिस और प्रशासन सीरियस है। इसकी गंभीरता से जांच होगी और जो भी इसका जिम्मेदार मिलेगा, उस पर कार्रवाई होगी।

कोर्ट नंबर 55 के बाहर छोड़ गया टिफिन

घटनाक्रम की शुरुआत कोर्ट नं। 55 के बाहर रखी टिफिन दिखने से हुई। कोर्ट के एक इम्प्लाई ने इसे देखा और शाम को कोर्ट उठने के बाद भी कोई इसे लेने नहीं पहुंचा तो उसने इसे गेट नंबर दो पर तैनात सुरक्षाकर्मियों तक पहुंचा दिया। डीएम संजय कुमार के अनुसार एसपी हाईकोर्ट और सीआरपीएफ के कमांडेंट ने सस्पेक्टेट सामान मिलने की सूचना अफसरों को दी। इसके बाद गहन जांच जांच कराई गई। डीएम के अनुसार टिफिन में कुछ ऐसे मटिरयल मिले हैं जो सुतली बम में इस्तेमाल किए जाते हैं। उनके अनुसार किसी ने भय पैदा करने के इरादे से यह किया है। उनका कहना है कि पूरा कैंपस सीसीटीवी कैमरे से कवर होता है इसलिए हर मोमेंट की जांच कराई जा रही है। टिफिन को खोलने के बाद मिले मॅटिरियल को जांच के लिए भेज दिया गया है। उनके अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत नहीं होता कि यह एक्सप्लोसिव हो सकता है।

Posted By: Inextlive