RANCHI: कोरियोग्राफ र व डांसिंग सुपरस्टार अलीशा सिंह का चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अभिनंदन किया गया। चैंबर भवन में चैंबर की फि ल्म कला उप समिति की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उप समिति के चेयरमैन आनन्द जालान ने अलीशा का सम्मान करते हुए फि ल्म क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां गिनाई। साथ ही उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, चैंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बॉलीवुड की कई आगामी फि ल्मों में अलीशा सिंह ने बेहतरीन कोरियोग्राफ की है, जो झारखण्ड के लिए गौरव की बात है। अलीशा सिंह ने चैंबर द्वारा दिये गये सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि झारखण्ड के युवाओं की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए। मौके पर राहुल मारू, आनन्द जालान, वरुण जालान, प्रवीण जैन छाबड़ा, पवन शर्मा, शंभू चूडि़वाला, किशन अग्रवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, दिलबीर सिंह, एनके पाटोदिया, प्रमोद सारस्वत, सुबोध जायसवाल, प्रवीण चौरसिया, शशांक भारद्वाज समेत झारखण्ड फिल्म कलाकार ऋषि मिश्रा भी मौजूद थे।

केजरीवाल ने चैंबर को सराहा

अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को रांची पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिला। दौरान चैंबर और मुख्यमंत्री ने प्रदेश के व्यवसाय और उद्योग जगत के विकास को लेकर चर्चा की। चैंबर ने राज्य के विकास के लिए सहायक नीतियों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में व्यवसाय और उद्योग जगत के विकास के लिए चैंबर के कायरें को सराहा। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर के सह सचिव राहुल मारू, आनन्द गोयल, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, सदस्य वरुण जालान, प्रवीण जैन छाबड़ा, पवन शर्मा, काशी कनोई, सुरेश अग्रवाल, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज भी शामिल थे।

Posted By: Inextlive