Agra: एकलव्य स्पोट्र्स स्टेडियम में चल रही जिमनास्टिक की 22 वीं नेशनल रिद्मिक चैंपियनशिप का संडे को समापन हो गया. अंडर-12 और अंडर-10 के टीम इवेंट में हरियाणा की टीम ने बाजी मारी. वहीं अंडर-12 के इंडिविजुअल में आंध्रप्रदेश एपी की अन्नया जी और अंडर-10 में हरियाणा की शिवानी नेगी फस्र्ट रही.


अंडर-12 के विनर्सटीम इवेंट में हरियाणा फस्र्ट, सेकेंड पर आंध्र प्रदेश और थर्ड पर यूपी की टीम रही। इंडिविजुअल में एपी की अनन्या जी फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड पर हरियाणा की स्वीटी और दीपाक्षी रही। बॉल के इवेंट में फस्र्ट और सेकेंड पर एपी की अनन्या जी और प्रियंका सागर रही। थर्ड पोजीशन पर राजस्थान की साक्षी परिहार रही। हूप में यूपी की अनन्या जी, सेकेंड और थर्ड पर हरियाणा की स्वीटी और दीपशिखा रही। रिबिन में अनन्या जी फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड पर स्वीटी और सिवानी रही। क्लूब में फस्र्ट और सेकेंड पर हरियाणा की स्वीटी और दीपशिखा रही। थर्ड पोजीशन एपी की प्रियंका सागर रही। फ्री हैंड में हरियाणा की स्वीटी और सिवानी फस्र्ट और सेकेंड पर रही। थर्ड पर प्रियंका सागर  रही।अंडर-10 के विनर्स
टीम इवेंट में हरियाणा फस्र्ट, एपी सेकेंड और थर्ड पर तमिलनाडु की टीम रही। इंडिविजुअल में फस्र्ट और सेकेंड पर हरियाणा शिवानी नेगी फस्र्ट और सैफाली रही। थर्ड पर वैस्ट बंगाल की श्रेयशी डीजी रही। बॉल, हूप और क्लब इवेंट में फस्र्ट और सेकेंड पर शिवानी नेगी और पायल शर्मा रही। थर्ड पर श्रेयशी डीजी रही। रिबन इवेंट में हरियाणा की शैफाली और शिवानी नेगी रही.  थर्ड पोजीशन पर एपी की दीपशिखा एन रही। चीफ गेस्ट ने बांटे प्राइज


समापन समारोह में चीफ गेस्ट के रुप में आईजी आशुतोष पांडेय रहे। उन्होंने विनर्स को प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किए। इस दौरान जीएफआई के सेक्रेट्री जनरल पी। प्रभु़, सीनियर वाइज प्रेसिडेंट कान सिंह राठौर, आर्गनाइजर गोविंद हाउसिंग के एमडी अशोक कुमार अग्र्रवाल, यूपी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अतुल बंसल, सेक्रेटरी हरिओम सविता, हरि सिंह यादव, चीफ स्कोरर सुतेज सात्विक, डायरेक्टर कॉम्पटीशन आरएन मंगला, मीडिया प्रभारी कुमार ललित आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive