- विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने संसदीय कार्यमंत्री को लिखा पत्र

- हॉस्पिटल में एडमिट होने से सत्र में न पहुंच पाने का किया आग्रह

>DEHRADUN: अपने दु‌र्व्यवहार व अनुशासनहीनता के कारण बीजेपी से तीन माह के लिए सस्पेंड विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन सत्र के दौरान विधानसभा नहीं पहुंचे। सबकी निगाहें उनके सदन में पहुंचने को लेकर थी, लेकिन उन्होंने संसदीय कार्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि वे तीर्थ यात्रा के लिए राजस्वकर के पुष्कर गए थे। वहां फिसल जाने के कारण चोटिल हो गए हैं और गाजियाबाद स्थित एक हॉस्पिटल में अपना ट्रीटमेंट करा रहे हैं। डाक्टरों ने 3-5 दिनों तक आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में सत्र के दौरान वे सदन में उपस्थित नहीं हो पाएंगे।

पैर फिसलने से हुए घायल

हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन मंडे को सत्र के दौरान सदन में नहीं पहुंच पाए। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने मीडिया कर्मियों को उनके पत्र का हवाला दिया। जिसमें विधायक ने अपने पैर फिसल जाने के कारण चोटिल हो जाने का जिक्र किया है। विधायक ने पत्र में कहा है कि वे विगत सप्ताह राजस्थान के पुष्कर तीर्थयात्रा पर गए थे। पूजा अर्चना की, लेकिन इस दौरान जलकुंड की सीढ़ी पर पहुंचे तो वहां जलाभिषेक के कारण पहले से ही सीढि़यां गीली थी। जिससे अचानक पैर फिसल गया और 125 किलोग्राम का शरीर होने के कारण गंभीर चोटें आई हैं। बाएं पैर पर चोट आने के कारण उन्हें गाजियाबाद स्थित एक हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। डॉक्टरों ने 3-5 दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है। 23 जून को संसदीय कार्य मंत्री को भेजे पत्र में विधायक ने कहा है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसके लिए छूट का प्रावधान सुनिश्चित करने का कष्ट करें। विधायक ने संसदीय कार्यमंत्री को बकायदा ट्रीटमेंट के मेडिकल सर्टिफिकेट भी भेजे हैं।

Posted By: Inextlive