इंडियन टीम के फेमस क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को पंचकुला पुलिस ने पड़ोसी से झगड़े के मामले में अरेस्‍ट कर लिया है.

पार्किंग को लेकर झगड़ा
इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह मुश्किल में फंस गये हैं. चंडीगढ़ में पंचकुला पुलिस ने उन्हें अरेस्ट किया है. आपको बता दें कि कार पार्क करने के चलते योगराज सिंह के NRI रिश्तेदारों की पड़ोसी से मारपीट हो गई थी. हालांकि यह मामला इसलिये बढ़ गया है, क्योंकि योगराज के रिश्तेदारों की जिसे लडाई हुई है वे रिटायर्ड DSP हैं. योगराज सिंह को अपनी गिरफ्तारी के बारे में जरा भी इल्म नहीं था. वे अपने रिश्तेदारों से मिलने हॉस्पिटल गये ही थे कि पुलिस ने उन्हें अरेस्अ कर लिया.

क्या है पूरा मामला

इंग्लैंड में रहने वाली योगराज सिंह की NRI बहन रविवार को यहां पंचकुला सेक्टर-2 में अपने बच्चों के साथ आईं थी. योगराज सिंह की बहन का परिवार कार पार्क कर घर के अंदर जाने वाला ही था कि पड़ोसी रिटायर्ड DSP भी वहां आ गये. रिटायर्ड DSP ने उनसे कार पार्क करने से मना कर दिया. धीरे-धीरे उनमें बहस होने लगी, फिर इस बहस को मारपीट में बदलने पर देर नहीं लगी. इतने में रिटायर्ड DSP के दो बेटें भी वहां पंहुच गये, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट के योगराज के एक और रिश्तेदार भूपिंदर सिंह को भी चोट आई है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने योगराज व उनके रिश्तेदारों का साथ नहीं दिया, पुलिस चाहती है कि योगराज सिंह के रिश्तेदार मुकदमा दर्ज न करायें. लेकिन मीडिया के वहां पहुंचते ही पुलिस का तेवर ठंडा पड़ गया. योगराज सिंह का आरोप है कि पुलिस विपक्षियों से मिली हुई है. हालांकि पुलिस ने योगराज सिंह की गिरफ्तारी का आधार क्या बनाया है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari