- दोपहर 3.45 मिनट से लेकर 7 बजे तक ग्रहण की वजह से दुबके रहे लोग

- मंदिरों में लगी रही भीड़ तो पटनाइट्स ने दान भी किया

PATNA : सात बजते ही मंदिरों के घंटे बजने लगे, मंदिरों के बाहर दान पेटी में आस्था के हिसाब से लोगों ने दान भी दिया। दरअसल तीन घंटे लगे चंद्रग्रहण से निजात पाने के साथ ही पटनाइट्स ने सबसे पहले घरों की साफ-सफाई की और फिर मंदिरों में जाकर भगवान की पूजा अर्चना की। इस बार मंदिरों में युवाओं को भी देखा गया। वहीं कई घरों में चंद्रग्रहण के साथ ही बच्चों को घर में ही रखा गया। बाजार में भीड़ थी मगर फैमिली शॉपिंग कुछ कम दिख रहा था। चंद्र ग्रहण को लेकर पहले ही पंडित, ज्योतिष ने इसको लेकर हिदायत दे रखी थी। पंडित रविशंकर ने बताया कि चंद्रग्रहण के दौरान बच्चों को हिदायत से रखने की जरूरत होती है। ग्रहण का असर आपके पूरे जीवन पर पड़ता है। इसलिए भगवान की पूजा अनिवार्य रहती है।

तीन घंटे न चाय पी न पानी

प्रोफेशनल कोर्स करने वाले शुभम ने कहा कि वो तीन घंटे तक न तो चाय पी और न ही पानी की एक बूंद लिया। क्योंकि चंद्रग्रहण के दौरान खान-पान पूरी तरह से मनाही रहती है। वहीं साइंस कॉलेज के स्टूडेंट प्रियम प्रकाश ने कहा कि यह गलत है। ऐसी मान्यता सोसायटी का ढकोसला बयां करती है। ऐसा कुछ नहीं होता है। खान-पान जैसे मसले तो गलत है ही। रही बात भगवान की पूजा तो वो हर समय कर सकते हैं। इसका कुछ अधिक ग्रहण से रिलेटेड नहीं है।

Posted By: Inextlive