एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने प्रशिक्षु अधिकारियों को किया संबोधित

एसिड अटैक और उसके बाद जिन्दगी के बारे में बताया

देहरादून

दीपिका पादुकोण अभिनीत छपाक फिल्म की रीयल करेक्टर लक्ष्मी अग्रवाल वेडनसडे देर रात लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी पहुंचीं। उन्होंने थर्सडे सुबह आईएएस प्रशिक्षुओं को लगभग दो घंटे तक संबोधित किया और दोपहर बाद लंढौर कैंटोनमेंट क्षेत्र के लालटिब्बा का सपरिवार भ्रमण किया।

भावी आईएएस को किया संबोधित

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के संपूर्णानंद सभागार में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि उनका सपना तो गायक बनने का था, लेकिन दुर्भाग्यवश एसिड अटैक हो गया। जब उन पर एसिड अटैक हुआ तो ऐसा लग रहा था जैसे सिर पर बहुत भारी पत्थर रख दिए हों। चमड़ी प्लास्टिक की तरह से पिघल रही थी। मैंने अपना चेहरा शीशे में देखा तो मुझे खुद से नफरत होने लगी थी, लेकिन, मेरे पिताजी ने मुझे ढाढ़स बंधाते हुए हौसला बढ़ाया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। तब मैंने अपनी जिंदगी की नयी शुरूआत करने का निर्णय लिया और एसिड अटैक के खिलाफ आवाज उठाई जिसमें मुझे नयी पहचान मिली।

Posted By: Inextlive