- विजयादशमी पर निकाला गया चार धामों के कपाट बंद होने का मुहूर्त

- गंगोत्री धाम के 31 अक्टूबर, यमुनोत्री के एक नवंबर को होंगे कपाट बंद

DEHRADUN: विजयादशमी के मौके पर चार धामों के कपाट बंद करने की तिथि घोषित की गई। पंचांग गणना के अनुसार शीतकालीन प्रवास के लिए कपाट बंद होने का सिलसिला गंगोत्री से शुरू होगा। 31 अक्टूबर को गंगोत्री के कपाट बंद किए जाएंगे, जबकि यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 1 नवंबर को बंद होंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

पंचांग गणना कर निकाला मुहूर्त

मंगलवार को बदरीनाथ धाम में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन उनियाल और बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह की उपस्थिति में वेदपाठियों ने पंचांग गणना कर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय की। धर्माधिकारी भुवन उनियाल के अनुसार क्ख् नवंबर से कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इधर विजयादशमी के मौके पर केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने का मुहूर्त निकालने के साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट बंद करने की तिथि भी घोषित कर दी गई है। मद्महेश्वर धाम कपाट ख्ख् नवंबर और तुंगनाथ के कपाट 7 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

--------

कब कहां के कपाट होंगे बंद

गंगोत्री--------फ्क् अक्टूबर

यमुनोत्री-------0क् नवंबर

केदारनाथ------0क् नवंबर

तुंगनाथ-------07 नवंबर

बदरीनाथ------क्म् नवंबर

मद्महेश्वर-----ख्ख् नवंबर

Posted By: Inextlive