चारा घोटाला ::::::

रांची : दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला मामले में शुक्रवार को दोषियों के सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी हो गई। सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। अंतिम दिन पांच दोषियों की ओर सुनवाई पूरी की गई। अदालत ने बचाव व सीबीआइ की दलील सुनकर सजा सुनाने की तिथि शनिवार निर्धारित की। सुनवाई के दौरान जज ने कई बिंदुओं पर मौखिक टिप्पणियां भी की। जज ने कहा कि ओपन जेल में क्यों नहीं चले जाते। इसपर अधिवक्ता ने कहा कि ओपन जेल में हार्ड कोर रखे जाते हैं। जज ने पूछा, किसने यह कहा। अधिवक्ताओं द्वारा अपने मुवक्किल की बीमारियों का हवाला देते हुए कम सजा की मांग पर जज ने कहा कि बीमारियां गरीबों को नहीं होती, सारी बीमारी बड़े लोगों को ही होती है। सुनवाई पूरी होने के बाद लालू प्रसाद सहित 19 दोषियों को शनिवार को सजा सुनाई जाएगी। इसके पूर्व पूर्व 21 व 22 मार्च को भी लालू सहित अन्य दोषियों के सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई थी। लालू की सुनवाई गुरुवार को हुई थी।

---

Posted By: Inextlive