Chardham Yatra पर 15 दिनों में देश-दुनिया से 37 हजार से ज्यादा यात्री पहुंचे.

dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: चार धाम यात्रा के शुरू होने से अब तक उत्तराखंड पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 37 हजार पार कर चुकी है. खास बात यह है कि चारधाम यात्रा पर आने वालों में गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान टॉप फाइव स्टेट्स में शामिल हैं. गुजरात से सबसे ज्यादा यात्री पहुंचे हैं, जबकि सबसे कम महज एक यात्री मणीपुर, दो त्रिपुरा, तीन नागालैंड, चार अरुणांचल व केवल पांच यात्री दमन दीव से पहुंचे है. फॉरेनर्स का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. विदेशी यात्रियों में नेपाल के यात्री सबसे ज्यादा हैं, इनको मिलाकर फॉरेनर्स यात्रियों की संख्या इस बार 873 तक पहुंच गई है.

गुजरात---6144

महाराष्ट्र--5613

यूपी--3789

राजस्थान--2485

उत्तराखंड--1839

आंध्र प्रदेश--1823

दिल्ली--1747

कर्नाटक--1572

तेलंगाना--998

हरियाणा--920

वेस्ट बंगाल--863

तमिलनाडू--776

बिहार--395

छत्तीसगढ़--386

पंजाब--381

हिमाचल--363

झारखंड--269

केरला--362

उड़ीसा--209

चंडीगढ़--106

::सबसे कम यात्रियों की संख्या::

मणीपुर--01

त्रिपुरा--02

नागालैंड--03

अरुणांचल प्रदेश--4

दमन दीव --05

गोवा--111

फ्राइडे को हुए 3168 रजिस्ट्रेशन

फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन सबसे ज्यादा ऋषिकेश में हो रहे हैं. फ्राइडे को 3168 रजिस्ट्रेशन हुए. जबकि कुल 8 स्थानों पर हो रहे रजिस्ट्रेशंस की संख्या 7281 रही है. इनमें 111 फॉरेनर्स के रजिस्ट्रेशन हैं. फॉरेनर्स के कुल रजिस्ट्रेशन की संख्या अब तक 873 रही है.

 

Posted By: Ravi Pal