Patna : प्रिया गैंगरेप कांड में शनिवार को चार्ज फ्रेम करना था लेकिन नहीं हो सकता. फास्ट टै्रक कोर्ट 1 के जस्टिस रवि शंकर सिन्हा के सामने सुनवाई हुई. कोर्ट का कहना था कि इस मामले में सारे डाक्यूमेंट्स सुप्रीम कोर्ट ने तलब किया है.


सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरीऐसे में फिलहाल यहां चार्जफ्रेम नहीं हो सकता। इसके लिए फिलहाल इंतजार किया जा सकता है। इसके अलावा इस कांड से जुड़े किसी भी अन्य पहलू पर भी विचार अगली तारीख पर ही किया जा सकता है। कोर्ट ने इस कांड की अगली सुनवाई की तारीख 21 जनवरी फिक्स किया है। 14 को होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
प्रिया गेंगरेप कांड की सुनवाई 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इसके लिए कोर्ट ने इस केस से संबंधित सारे ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स की मांग की थी। 4 जनवरी को इससे संबंधित सारे डॉक्यूमेंट्स सुप्रीम कोर्ट में भेज दिए गए। अब अगली सुनवाई के बाद ही कई बातें सामने आएंगी। पटना में भी फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 21 जनवरी मुकर्रर की है। शनिवार को इस केस की 11वीं डेट थी। गौरतलब है कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में प्रिया (काल्पनिक नाम) को उसके दोस्त प्रशांत झा अपने साथ ले गया और अन्य दोस्तों के साथ मिलकर उसका रेप किया। इस कांड के छह एक्यूज फिलहाल जेल में है। घटना राजवंशी नगर इलाके के रंभा अपार्टमेंट की है। इस अपार्टमेंट का वह फ्लैट जिसमें इस वारदात को अंजाम दिया गया वह सुशांत का था, वह भी इस कांड में एक्यूज है। यही नहीं प्रिया के साथ दरिंदगी करने वाले इन लड़कों ने उसका वीडियो भी बनाया जिसके सर्कुलेट होने के बाद राज खुला। बिहार राज्य महिला आयोग के सामने मामला आया उसके बाद महिला थाने में एफआईआर दर्ज की गई।Highlights14 जून 2012 : प्रिया के साथ गैंगरेप।24 जुलाई 2012 : महिला थाने में कांड संख्या 3/12 दर्ज।29 सितम्बर 2012 : चार्जशीट हुई फाइल।24 दिसम्बर 2012 : सुप्रीम कोर्ट ने मांगे ऑरिजनल डाक्यूमेंट्स।4 जनवरी 2013 : भेजे गए सारे डाक्यूमेंट्स।5 जनवरी 2013 : फास्ट टै्रक कोर्ट में सुनवाई मगर चार्ज फ्रेम नहीं।14 जनवरी 2013 : सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई। 21 जनवरी : पटना फास्ट ट्रैक कोर्ट में अगली सुनवाई।

Posted By: Inextlive