- 20 टिकट रद्द करा कर की थी 1.35 लाख की अवैध कमाई

RANCHI: रेल टिकट के फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई रांची की टीम ने जांच की कार्रवाई पूरी कर दी है। मामले से जुडे़ चार आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने साक्ष्य एकत्रित कर अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट सीबीआई के प्रभारी न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना की अदालत ने दाखिल की गई है। जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट में पर्याप्त साक्ष्य दिखाए गए है, उनमें रिजर्वेशन सुपरवाइजर ओम प्रकाश मंडल (बोकारो रेल) समेत तीन अन्य टिकट दलाल विद्यापति ठाकुर, उमापति ठाकुर और मो अली शामिल हैं। मामले का उजागर होने के बाद जांच की जिम्मेवारी सीबीआई रांची की टीम को सौंपी गई थी।

क्या है चार्जशीट में(बॉक्स)

सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में यह दर्शाया गया है कि बोकारो स्टेशन पर पूर्व से कार्यरत दलाल रेलवे अधिकारी से मिली भगत कर ख्7 जनवरी ख्0क्भ् से लेकर 8 फरवरी ख्0क्भ् के बीच ख्0 टिकट को रद्द करवाकर लगभग क्.फ्भ् लाख रुपए की अवैध तरीके से कमाई की थी। यह सभी टिकट राजधानी एक्सप्रेस के एसी बोगी से संबंधित थे। इन टिकटों को रद्द कराने से पहले यात्रियों से लगभग ख्.8 लाख रुपए खर्च करवाए गए थे। मामले में विद्यापति ठाकुर को सबसे पहले हिरासत में लिया गया था।

Posted By: Inextlive