छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: एक जुलाई को जीएसटी लागू हो रहा है, जिससे चार्टर्ड एकाउंटेंट काफी खुश हैं। चूंकि उसी दिन चार्टर्ड एकाउंटेंट दिवस (सीए डे) भी है, इसलिए यह दिन उनके लिए खास बनने वाला है। इसकी खुशी सीए पूरे सप्ताह अलग-अलग ढंग से मना रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में 'हिप-हिप हुर्रे' मेला लगाया गया था, जिसका चार्टर्ड एकाउंटेंटों ने सपरिवार लुत्फ उठाया। मेले में एक से बढ़कर एक फनगेम थे, तो लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगे। गोलगप्पा, चाट, केसरिया इमरती, दोसा, पास्ता के साथ बर्फ की चुस्की भी थी। मेले के दौरान बारिश होने लगी, लेकिन इससे कोई पीछे नहीं हटा। उन्होंने रिमझिम फुहार के साथ रेनडांस का मजा लिया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय उपस्थित थे, जिन्होंने मंच से 'मौसम भीगा-भीगा है' गाकर आयोजकों की खुशी दोगुनी कर दी। मेले में कागज की 'कंदील' भी उड़ाई गई, तो संजय पांडेय ने सीए छात्रों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।

डे-नाइट क्रिकेट मैच आज

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन विवेक चौधरी ने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को गोलमुरी स्थित ट्यूब मेकर्स क्लब में डे-नाइट क्रिकेट मैच है, जिसमें आयकर विभाग के अधिकारी भी खेलेंगे। वहीं 29 जून को शाम छह बजे से एक्सएलआरआई के टाटा आडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें मुंबई से डांसर आएंगे। आज के आयोजन को सफल बनाने में सिकासा के सचिव पल्लवी सिंह, आयुष केडिया, अनुराग, व कोषाध्यक्ष नंदन जालुका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Posted By: Inextlive