-छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव की घोषणा न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Bareilly :

डीयू और जेएनयू में हुए छात्रसंघ चुनावों ने आरयू के छात्रनेताओं की उत्सुकता बढ़ा दी है। ट्यूजडे को छात्रनेताओं ने आरयू के छात्र कल्याण परिषद (डीएसडब्ल्यू) प्रोफेसर एके जेटली को चुनावी मांग पत्र सौंपा। उन्होंने इसमें लिखा कि अगर चुनाव नहीं कराए गए तो आंदोलन होगा। वहीं डीएसडब्ल्यू ने साफ कह दिया है कि चुनाव नहीं होंगे। कुलाधिपति का लिखित आदेश आएगा तो चुनाव कराए जाएंगे। इसको लेकर छात्रनेता और आरयू प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं।

चुनाव की डेट खत्म

दरअसल, पिछले दिनों हुई डीएसडब्ल्यू बोर्ड की बैठक में तय हुआ था कि चुनाव की निर्धारित समयसीमा खत्म हो गई है। इसलिए अब चुनाव कराना संभव नहीं है। इसी के जवाब में ट्यूजडे को छात्रनेता गजेंद्र सिंह पटेल, सोनू चतुर्वेदी, हर्षित सिंह का लिखित पत्र डीएसडब्ल्यू के पास पहुंचा। छात्रनेताओं ने कहा कि वे अगस्त से चुनाव की मांग उठा रहे हैं। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों में चुनाव कराए जा रहे हैं, पर आरयू में चुनाव की डेट खत्म होने का हवाला दिया जा रहा है। छात्रनेताओं ने कहा कि इंजीनिय¨रग विभाग में 8 अगस्त तक प्रवेश हुए हैं। ऐसे में लिंगदोह समिति की सिफारिशों के मुताबिक चुनाव के लिए पर्याप्त मौका है। वहीं, डीएसडब्ल्यू ने कहा कि छात्रनेता पहले बोर्ड द्वारा चुनाव कराने के लिए मांगे गए पत्र का जवाब दें। जिसमें उनसे कहा गया था कि चुनाव कौन कराना चाहता है। वह अपना दावा पेश करें। इसके बाद छात्रनेताओं के इस पत्र का भी जवाब दिया जाएगा।

वर्जन

-छात्रनेताओं का पत्र मिला है। इसका जवाब दिया जाएगा। हालांकि चुनाव तभी होंगे जब कुलाधिपति का लिखित आदेश मिलेगा।

प्रोफेसर एके जेटली, डीएसडब्ल्यू आरयू

Posted By: Inextlive