- ए ग्रेड को लेकर यूनिवर्सिटी में चर्चाओं का बाजार गर्म

- नैक टीम के स्वागत की तैयारियों में जुटा यूनिवर्सिटी स्टाफ

- 14 साल बाद निरीक्षण को आ रहीं है यूनिवर्सिटी में नैक टीम

swati.bhatia@inext.co.in

Meerut- सीसीएस यूनिवर्सिटी में एक सप्ताह के बाद नैक टीम निरीक्षण के लिए आने वाली है। टीम यूनिवर्सिटी में 14 साल के बाद आ रही हैं। टीम के स्वागत की तैयारी में यूनिवर्सिटी स्टाफ जी जान से जुट गया है। वहीं यूनिवर्सिटी को इस बार ए ग्रेड मिलेगा ऐसी उम्मीद यूनिवर्सिटी स्टाफ द्वारा जताई जा रही है।

जगह-जगह हो रहीं कलाकारी

यूनिवर्सिटी कैंपस को आकर्षक बनाने में फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स जुट गए हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैंपस में जगह-जगह विभिन्न तरह के एजुकेशन व सोशल मैसेज देने वाले आकर्षक चित्र बना दिए हैं। वहीं यूनिवर्सिटी को खूबसूरत दिखाने के लिए हर दीवार व पेड़ तक को विभिन्न रंगों से सजाया गया है। इनमें तिरंगा, भारत मां, बेटी बचाओं, राष्ट्रीय एकता, हरियाली, पानी बचाओं, पर्यावरण सुरक्षा आदि से संबंधित विभिन्न संदेश चित्रों के माध्यम से दिए गए हैं।

22 को मेरठ पहुंचेगी टीम

सूत्रों के अनुसार नैक की 13 सदस्यी टीम 22 मई को मेरठ में होगी। टीम मेरठ में 26 की दोपहर तक रुकेगी, जिसके लिए एक प्रतिष्ठित होटल में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 23 मई को टीम दोपहर को वीसी से मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट का निरीक्षण करेगी। 24 को भी डिपार्टमेंट का दौरा करेगी। 25 को टीम सुबह एडमिनिस्ट्रेशन से वार्ता करेगी और फिर दोपहर को हर डिपार्टमेंट के फाइव एक्स स्टूडेंट से दोपहर को बृहस्पति भवन में वार्ता होगी।

ए ग्रेड की उम्मीद क्यों?

यूनिवर्सिटी प्रशासन इस बार यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड मिलने की उम्मीद जता रहा है। क्योंकि यूनिवर्सिटी ने पिछले पांच सालों में काफी सुधार किया है। अगर विकास की बात करें तो यूनिवर्सिटी में सात से आठ वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम, जगह-जगह डस्टबिन, स्पीड लिमिट बोर्ड आदि लगाए गए हैं। इसके अलावा कई कोर्स का टाइअप पांच सालों में विदेशी यूनिवर्सिटीज से हुआ है। इनमें फिजिक्स, एग्रीकल्चर बायोटैक्नोलिजी, इकोनॉमिक्स, बॉटनी आदि हैं।

समय पर आया रिजल्ट

अगर हम रिजल्ट की बात करें तो पिछले कई सालों में रिजल्ट देरी से आते रहे हैं। पिछले साल भी सेमेस्टर वाइस रिजल्ट जुलाई अगस्त में आए थे। लेकिन इस बार रिजल्ट मई जून में आ गए हैं। इसके अलावा इयर वाइज रिजल्ट भी पिछले बार 20 जून तक आए थे। लेकिन इस बार छह जून तक आ जाएगा। इसके अलावा हम बात करें ऑल ओवर रिजल्ट की तो इसबार सभी लंबित रिजल्ट भी 15 जुलाई तक आ जाएंगें।

कॉलेज को मिले ए ग्रेड

इस बार यूनिवर्सिटी से संबंधित कई कॉलेजों को पहली बार ए ग्रेड मिला है। इनमें आरजी पीजी कॉलेज, मेरठ कॉलेज, इस्माईल कॉलेज, कनोहर लाल व डीएन आदि है।

उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस बार यूनिवर्सिटी को ए ग्रेड मिले। यूनिवर्सिटी में पिछले पांच सालों में काफी कुछ बेहतर हुआ है।

प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएस यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive