बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

मुंबई (पीटीआई)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम एक अन्य कथित घोटाले में सामने आया है। सोने की ट्रेडिंग करने वाली कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड, जिसके वे पूर्व निदेशक रहे हैं। इस कंपनी पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज हुआ है। यह केस एनआरआई सचिन जोशी की शिकायत पर दर्ज हुआ। जोशी ने शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एसजीपीएल के अधिकारियों जैसे कि गणपति चौधरी, मोहम्मद सैफी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य आरोपों की एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है। यह मामला मुंबई के खार स्टेशन में दर्ज किया गया है।

मामले की जांच जारी है

खार पुलिस स्टेशन ने पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि "शिकायत की अभी जांच चल रही है" हालांकि शिल्पा शेट्टी से इसको लेकर अभी कोई संपर्क नहीं हो पाया। जोशी के अनुसार, पांच साल की सोने की योजना के तहत, 'सतयुग गोल्ड शेम 'खरीदार को रियायती दर पर' सतयुग गोल्ड कार्ड 'की पेशकश की गई थी और पांच साल की अवधि के बाद सोने की एक निश्चित निश्चित मात्रा का वादा किया था।' गोल्ड ड्रीम 'लॉन्च के दौरान कुंद्रा के बयानों के अनुसार, तत्कालीन दरों पर सोने की एक निश्चित राशि खरीदता है तो वह आकर्षक छूट के साथ एक सतयुग गोल्ड कार्ड का हकदार होगा।

क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता के अनुसार, राज कुंद्रा की कंपनी ने दो साल बाद 15 प्रतिशत, तीन साल बाद 26 प्रतिशत, चार साल के बाद 30 प्रतिशत और पांच साल बाद 37 प्रतिशत रिटर्न का वादा किया था। जोशी ने मार्च 2014 में तत्कालीन दरों पर लगभग 18.58 लाख रुपये में एक किलो सोना खरीदा था। आज इसकी कीमत करीब 44 लाख रुपये है मगर कुंद्रा ने अपनी कंपनी बंद कर दी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari