CISCE.org The Council for Indian School Certificate Examinations will today declare ICSE Class 10th Results 2016 at 3 pm on May 6. As many as 158833 students including 70624 girls and 88209 boys had appeared for ICSE class 10 Examination in the months of February and March this year.


यहां चेक करें अपना रिजल्टकाउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 10वीं और12वीं (आईएससी) के छात्र-छात्राएं इन दिनों अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए एक खुशखबरी है कि आज दोपहर तक उनका रिजल्ट आ जाएगा। सभी छात्र सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट http://cisce.org/ पर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा http://isc12.jagranjosh.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।वेबसाइट चेककाउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के छात्रों का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। सीआईएससीई 10वीं व 12वीं (आईएससी) 2016 के परीक्षार्थियों का परिणाम 6 मई को घोषित कर रहा है। ऐसे में सभी परीक्षार्थी बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट http://cisce.org/ पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा http://isc12.jagranjosh.com पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं। इस साल आईसीएसई की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चली थी।नई प्रणाली लागू
सबसे खास बात यह है कि इस बार सीआईएससीई ने अपनी परीक्षा से लेकर परिणाम प्रणाली में बदलाव किया है। तेज़ और सटीक परिणाम के लिए सत्र 2016 में " लाइव इंक करैक्टर रेकग्नाइज़ेशन" ( एलआईसीआर,LICR ) को परीक्षा केन्द्रो में लागू किया था। जिससे कि परीक्षा परिणाम ट्रांसपैरेंसी के साथ ही समय पर आ सकें। शिक्षा जगत के विशेषज्ञों का मानना है कि सीबीएसई परिणाम 2016 मई 2016 के तीसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा। विगत कई वर्षों से सीआईएससीई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 50 से 70 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है।ऐसे निकालें प्रिंटऐसे में छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है सीआईएससीई का परीक्षा परिणाम 2016, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट http://icse10.jagranjosh.com व http://icse12.jagranjosh.com पर देखे जा सकते हैं। परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है। छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर पर क्लिक करें। इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें और उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ एसएमएस मिलेगा।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Inextlive