89 हजार से अधिक जांची गई उत्तरपुस्तिकाएं, कई केन्द्रों पर समाप्ति की ओर मूल्यांकन

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया में बुधवार को अवकाश के दिन भी कापियां चेक की गई। कुल 89 हजार से अधिक कापियां बुधवार को चेक की गई। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मूल्यांकन केन्द्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

केपी में सर्वाधिक मूल्यांकन

बुधवार को सबसे अधिक कापियों का मूल्यांकन केपी इंटर कालेज में किया गया। यहां कुल 26 हजार 200 कापियों का मूल्यांकन हुआ। बुधवार को जांची गई कुल कापियों की संख्या 89 हजार 442 रही। इसमें हाई स्कूल की कापियों की संख्या 43 हजार 959 व इंटरमीडिएट की 45 हजार 483 रही। केन्द्र के हिसाब से जांची गई कापियों में अग्रसेन इंटर कलेज में 24 हजार 741, केसर विद्यापीठ इंटर कालेज 9,218, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज में 10,000, राजकीय इंटर कालेज में 15,302, सीएवी इंटर कालेज में 1981 और एग्लोबंगाली इंटर कालेज में 2000 रही। एग्लोबंगाली में बुधवार को मूल्यांकन पूरा हो गया। जीआईसी में इस बार बोर्ड की ओर से कुछ जिलों की कापियों का विशेष रूप से मूल्यांकन कराया जा रहा है। यहां मूल्यांकन का कार्य बोर्ड के एक्सप‌र्ट्स की निगरानी में किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive