भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर कराया अवगत

ALLAHABAD: ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैंडपम्प व कुआ के पानी का स्तर काफी खराब हो गया है। पिछली केन्द्र सरकार द्वारा नागपुर की इन्फोकैड प्राइवेट कम्पनी को पानी की जांच का जिम्मा सौपा गया था। मगर कम्पनी सही से जांच न कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। यह आरोप भाजपा नेता दिनेश तिवारी व शशांक शेखर पाण्डेय सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजसहाय यादव को अवगत कराया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सही का लगा रहे चिंह

मंडे को दिनेश तिवारी व शशांक शेखर पाण्डेय के नेतृतव में सैकड़ों कार्यकर्ता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के कार्यलय पहुंचे, जहां अपर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए दिनेश तिवारी ने बताया कि बहादुर, प्रतापपुर, धनूपुर, कौडि़हार, सोरांव, सैदाबाद, हडिया एव बहरिया विकास खंड के कई गांवों में भेजी गई तमाम किट एक्सपायर हो चुकी है। आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जिस कम्पनी को सर्वे का कमा दिया गया है। वह 10 महीने से अधिक हो गए। मगर कम्पनी द्वारा कोई जांच का काम नहीं किया जा रहा है। सरकार ने पानी के कारण ग्रामीणों को होने वाली विभिन्न बीमारियों को देखते हुए जाचं का कार्य सौपा था। खास बात यह है कि कम्पनी को जांच के समय हैंडपम्प व कुंआ को सही दिखाने पर 850 और खराब दिखाने पर 250 रुपए दिया जाता है। यहीं वजह है कि कम्पनी ने सभी कुंआ और हैंडपम्प को सही का चिंह लगाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर ग्रामीणों के साथ यह खिलवाड़ बंद नहीं होता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Posted By: Inextlive