छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए शहर में चलाया गया अभियान

कालेज के बाहर स्टंट व छेड़खानी करने वालों युवकों को दबोचा

Meerut । एंटी रोमियो स्क्वायड ने शुक्रवार को स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटरों के बाहर अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने शहर के कई स्थानों से छेड़खानी कर रहे 75 मनचलों को हिरासत में लिया। इसके साथ कई कालेजों के प्रिंसिपल से मुलाकात भी की। इसके साथ छात्राओं को पुलिस के नंबर भी बांटे.एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने कहाकि छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए शहर में स्कूलों व कॉलेज के बाहर हर रोज चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

एसपी सिटी को कमान

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने एंटी रोमियो स्क्वायड की कमान एसपी सिटी रणविजय सिंह को सौंपते हुए शहर में अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी सिटी रणविजय सिंह ने शुक्रवार को एंटी रोमियो स्क्वायड, चार सर्किल के सीओ, छह थाना इंस्पेक्टर व महिला थाना प्रभारी को आरजी डिग्री कॉलेज में बुलाया। इसके बाद शहर में चेकिंग के लिए अलग अलग चार टीमें बनाई गई। जिसमें सभी टीमों ने एक साथ अलग- अलग स्कूलों व कोचिंग सेंटरों के बाहर पैदल गश्त करना शुरू कर दिया। कॉलेज के बाहर छेड़छाड़ व बाइक पर स्टंट कर रहे सभी कालेज व स्कूलों के बाहर से 74 मनचलों को दबोचा गया।

47 कॉलेज व कोचिंग सेंटरों के बाहर चलाया गया अभियान

38 स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ की गई बातचीत

365 छात्राओें से वार्ता कर सुरक्षा संबंधी मोबाइल नंबरों की जानकारी दी गई

74 मनचले युवकों को थाने पर लाकर चेतावनी दी गई

48 पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की गठित हुई टीम

Posted By: Inextlive