यूपी बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में हुई वोकेशनल सब्जेक्ट की परीक्षा

पहली पाली में तीन स्टूडेंट्स रहे एबसेंट, शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा

Meerut। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बुधवार को वोकेशनल सब्जेक्ट्स की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कुछ सेंटर्स पर ही परीक्षा का आयोजन हुआ। एग्जाम सें‌र्ट्स पर कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बाद ही स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई जबकि कई सेंटर्स पर जूते-मौजे उतारकर परीक्षा सेंटर में स्टूडेंट्स को दाखिल होने दिया गया। किसी भी सेंटर पर परीक्षा के दौरान नकल की सूचना नहीं मिली।

तीन स्टूडेंटस रहे अनुपस्थित

सुबह की पाली में 12वीं की संगीत गायन, संगीत वादन नृत्यकला की परीक्षाएं आयोजित हुई। इसमें पेपर कोड 331 में 12 लड़कियां रजिस्टर्ड थी और सभी एग्जाम में उपस्थित रहीं। वहीं 232 लड़के रजिस्टर्ड थे, जिसमें से एक अनुपस्थित रहा। 332 पेपर कोड में 161 लड़कियां रजिस्टर्ड थी, जिसमें दो अनुपस्थित रहीं। दूसरी पाली में 10वीं की संगीत गायन की परीक्षा हुई। जबकि सामान्य आधारिक विषय, एग्रोनॉमी की परीक्षा आयोजित की गई।

परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आई। सभी सेंटर्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ

Posted By: Inextlive