प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिल्‍म मैरीकॉम में बाक्‍सर मैरीकॉम का करेक्‍टर प्‍ले करना उनके लिए बिलकुल आसान नहीं था. उन्‍होंने बेहद टफ ट्रेनिंग के बाद इसे पर फॉर्म किया है.

वैसे तो प्रियंका अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और लगता ही नहीं कि उनके लिए कोई भी करेक्टर प्ले करना कभी टफ रहा हो, लेकिन अपनी आने वाली फिल्म 'मैरीकॉम' के लिए उन्होंने खुद ही कहा है कि उनके लिए इस रोल को करना बेहद डिफीकल्ट था. प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म मैरीकॉम का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. प्रियंका ने ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया. ओलंपिक ब्रांज मेडल विनर और फाइव टाइम वर्ल्ड चैंपियन रह चुकीं इंडियन फीमेल बाक्सर मैरीकॉम की लाइफ पर बनी इस फिल्म के लिए प्रियंका ने अपने आप को पूरी तरह बदल डाला था. प्रियंका चोपड़ा ने पोस्टर के साथ ट्वीट किया है कि उन्होंने अपना दिल, जिगर और पूरे डैडिकेशन के साथ ट्रेनिंग लेकर इस फिल्म में काम किया है और अब इस फिल्म का फैसला फैंस के हाथों में है.  
पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग इसे एक दूसरे से शेयर भी कर रहे हैं. प्रियंका इस पोस्टर में बिल्कुल एक रियल बॉक्सर नजर आ रही हैं. प्रियंका चोपड़ा के एक्सप्रेशन, उनका फिगर सबकुछ इनशेप है और वो अपने करेक्टर के लिए पूरी तरह सूट कर रही हैं. सच तो ये है कि फिल्म में प्रियंका एकदम डिफरेंट लग रही हैं, जिसको एक सॉफ्ट और डेलिकेट एक्ट्रेस के तौर पर रिकग्नाइज करना बिलकुल आसान नहीं है. फिल्म के डायरेक्टर ओमंग कुमार हैं जबकि प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. मैरीकॉम 5 सितंबर को रिलीज होगी.

सुनने में ये भी आ रहा है कि लंबे अर्से से विदेशी म्यूजिक एलबम्स के लिए गा रही प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म में फर्स्ट टाइम बॉलिवुड के लिए गाना गाया है. फिल्म के एक सीक्वेंस में खुद पर फिल्माये गए एक सांग को प्रियंका ने अपनी आवाज में गाया है. तो अब अपनी एक्टिंग के साथ फिल्म में अपनी वायस का जौहर दिखाने के लिए भी प्रियंका रेडी हैं.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth