केमेस्ट्री की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए जरूरी है कि आप बेसिक्स रिवाइज कर लें। बाकी लास्ट मूमेंट पर प्रिपरेशन करते वक्त किन सेलेक्टिव टॉपिक्स को स्टडी करना है, इसकी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं। केमेस्ट्री के फ‌र्स्ट व सेकेंड पेपर से 35-35 अंकों को सवाल पूछे जाते हैं।

फ‌र्स्ट पेपर : पहला सेक्शन जांचेगा आपकी बेसिक नॉलेज

फ‌र्स्ट पेपर जनरल एंड इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री के पहले सेक्शन 'जनरल केमेस्ट्री' से 12 नंबर के सवाल पूछे जाते हैं। इसमें वाल्यूमेट्रिक एनालिसिस चैप्टर से न्यूमेरिकल बेस्ड लांग क्वेश्चन पूछे जाते हैं। आक्सीडेशन एंड डिडक्शन की इलेक्ट्रॉनिक थ्योरी पर आधारित परिभाषा के साथ ही आयन, इलेक्ट्रॉन, व आक्सीडेशन नंबर बेस्ड रिएक्शन बैलेंस करने पर आधारित प्रश्न तैयार करें। बैलेंसी चैप्टर से इलेक्ट्रॉन डॉट फार्मूला बनाने से रिलेटेड शार्ट क्वेश्चन, गैसियस लॉ में आशिंक दाब का नियम, ग्राहम डिफ्यूजन लॉ से न्यूमेरिकल पूछे जाते हैं। एटम की संरचना, इलेक्ट्रॉन कॉन्फीग्यूरेशन से न्यूमेरिकल्स, जबकि इलेक्ट्रोड पोटेंशियल व इलेक्ट्रो कैमिकल सीरिज से आब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछ लिए जाते हैं।

फ‌र्स्ट पेपर : दूसरे सेक्शन की करें खास प्रिपरेशन

फ‌र्स्ट पेपर के दूसरे सेक्शन यानि इनआर्गेनिक कैमेस्ट्री से 23 मा‌र्क्स के क्वेश्चन आते हैं। इसमें पीरियोडिक टेबल चैप्टर को पूरा तैयार करें, इसमें संक्रमण तत्व महत्वपूर्ण है। गैसियस चैप्टर से क्लोरीन, आयोडीन, ओजोन, एच2ओ2 गैस की मेन्यूफैक्चरिंग व प्रापर्टीज तैयार करें। एसिड्स चैप्टर से नाइट्रिक एसिड की कांटेक्ट चैंबर प्रोसेस व सल्फ्यूरिक एसिड का ओस्टवाल्ट प्रोसेस व केमिकल रिएक्शन जरूर याद करें। 'फरनेस' चैप्टर से परावर्तनी व बात्या भट्ठी का डायग्राम पूछा जाता है। 'मेटल एनर्जी' चैप्टर में बाक्साइड अयस्क से प्योर एल्यूमिनेट, ढलवा लोहा की मेन्यूफेक्चरिंग पर क्वेश्चन तैयार करें, यदि आपने इन टॉपिक्स को ध्यान से समझा है तो आप केमिकल रिएक्शन पर बेस्ड क्वेश्चन अटेंप्ट कर पाएंगे। इसके साथ ही सफेदा, पीओपी, ल्यूनर कास्टिक, ऐलम, ब्लीचिंग पाउडर का इनआर्गेनिक कंपाउंड में कंवर्जन को लिखकर याद करें।

सेकेंड पेपर : फिजिकल एवं ऑर्गेनिक केमेस्ट्री से फिजिकल केमेस्ट्री के 12 नंबर के सवाल पूछे जाते है, जिसमें रासायनिक गतिकी व साम्य चैप्टर से रिवर्सेबल रिएक्शन, लॉ ऑफ मॉस एक्शन, वेलोसिटी एक्शन व साम्य स्थिरांक में अंतर, लाशातलीय का नियम तैयार करे। केमिकल एक्वेलीरियम टॉपिक से न्यूमेरिकल पूछे जाते है। विलयन मोलरता और मोललता में अंतर, ऑस्मोटिक प्रेशर नापने की वर्तले विधि, राउल्टस लॉ, मोलर इवोल्यूशन, होमोजीनियस और हैट्रोजीनियस कैटालिस्ट, एंजाइम कैटालिस्ट, लाइफोलिक व लाइफोबिक कोलाइड में अंतर महत्वपूर्ण टापिक है। गोल्ड नंबर, स्पंदन, कोलाइड के अनुप्रयोग, पर शार्ट नोट तैयार करें।

थॉर डायनामिक्स केमेस्ट्री का फ‌र्स्ट लॉ, हेस लॉ, आंतरिक ऊर्जा, हीट ऑफ न्यूट्रेलाइजेशन, हीट आफ सोल्यूशन, आयोनाइजेशन, कॉमन आयन इफेक्ट, सोल्यूब्रिटी प्रोडक्ट, पीएच वेल्यू टॉपिक जरूर तैयार करें।

सेकेंड पेपर : इस सेक्शन से 23 नंबर के प्रश्न किये जाते है। इसमें मेनली आर्गेनिक आईयूपीएसी में नोमेनक्लेचर, आप्टीकल आइसोमैरिज्म, आर्गेनिक कास्मोप्यूरिफिकेशन वैक्यूम एंड स्ट्रीम डेस्टीनेशन, आर्गेनिक कंपाउंड की लैब प्रोसेस टापिक्स से लांग क्वेश्चन पूछे जाते है। इसके अलावा फार्मलडिहाइड, इथाइल एमीन, डाई इथाइल ईथर की लैब प्रोसेस की रिएक्शन, जबकि इथाइल एल्कोहल का मेन्यूफैक्चर, पेट्रोलियम, आब्टेन नंबर, नॉकिंग, क्रैकिंग पर शार्ट नोट्स तैयार करें। इसके साथ ही इंटरकंवर्जन, दैनिक जीवन में साबुन, डिटर्जेट, वैक्सस, फैट एंड आयन टॉपिक्स को जरूर तैयार करें।

इनका रखें ध्यान

रिएक्शन लिखकर याद करें, मेन्यूफेक्चर मैथड के डायग्राम जरूर बनाए।

टू द प्वाइंट आंसर दें, हैंड राइटिंग का ध्यान रखें और ओरवराइटिंग से बचें।

केमेस्ट्री में शार्ट टाइप क्वेश्चन ज्यादा पूछे जाते है, इसलिए स्टूडेंटस टॉपिक्स को ज्यादा ध्यान से पढ़े, रिएक्शन लिखकर याद करें। लास्ट मूमेंट स्टूडेंटस पूरा सिलेबस रटने की बजाय सेलेक्टिव टापिक्स समझकर याद करे।

- मीरा प्रियदर्शिनी, प्रिंसिपल-साहू गोपीनाथ इंटर कालेज

Posted By: Inextlive