Patna: टेस्ट क्रिकेट में इन्होंने कंट्री को बेहतरीन ओपनिंग पार्टरनशिप दी. फस्र्ट टाइम टेस्ट क्रिकेट में इंडिया को इनकी वजह से अच्छी ओपनिंग मिलने लगी.


दुनिया भर के बॉलर्स में खौफ के रूप थासुनील गावस्कर के साथ मिलकर वे रन बनाने के साथ वेस्टर्न कंट्री के फास्ट बॉलर को थका देते थे, साथ ही बॉल को पुराना कर देते थे। इस कारण मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले बैट्समैन को फायदा मिलता था। हम बात कर रहे हैं टेस्ट क्रिकेट दिग्गज ओपनर चेतन चौहान की। उनकी और सुनील गावस्कर की जोड़ी को एक समय दुनिया भर के बॉलर्स में खौफ के रूप में देखी जाती थी। पहली बार दोनों ने इंडिया को कंसीस्टेंटली 100 रन से ऊपर का पार्टरनशिप देना शुरू किया। इससे पहले ओपनिंग जोड़ी को फ्लॉप माना जाता था। बुधवार को चेतन चौहान 'भारत जागो दौड़' के सिलसिले में पटना में थे। आई नेक्स्ट से उन्होंने खुलकर दिल की बातें शेयर की। स्टेट के क्रिकेटर्स के लिए क्रिकेट नहीं बची है, वे क्या करें?
जहां तक मुझे पता है बिहार को एसोसिएट मेंबर की मान्यता मिली हुई है। यहीं से रणजी की मान्यता मिलने का सफर शुरू होता है। एलीट ग्रुप में खेलने के बाद खुद ही बीसीसीआई रणजी की मान्यता देने पर विचार करेगा। अदर स्टेट में भी क्रिकेटर्स के लिए ऑप्शन है।


पर, स्टेट में तो एसोसिएशन का विवाद चल रहा है और दो साल से अंडर-19 क्रिकेट भी बंद है?

इसके लिए सबको साथ बैठकर बात करनी चाहिए। कीर्ति आजाद हैं लालू जी हैं, सबा करीम हैं, अमिकर दयाल हैं, सबलोग को मिल बैठकर इस विवाद को निपटाना चाहिए। यदि सब लोग मिलकर बैठकर बात नहीं करेंगे, तो बीसीसीआई कुछ भी नहीं कर पाएगा और क्रिकेट दिनोदिन गर्त में चला जाएगा। अदर स्टेट्स ने भी जूनियर डिविजन में बाहर के प्लेयर्स पर रोक लगा दी है, जबकि सीनियर डिविजन में सिर्फ चार प्लेयर ही बाहर के खेल सकते हैं, ऐसा रूल बना दिया है।हमारे दिल्ली में बिहार के कई प्लेयर्स खेल रहे हैं। यदि खेलना है, तो थोड़ी मेहनत करनी होगी। सबसे पहले वहां वोटर आईडी बनवाएं, उसके बाद राशन कार्ड बनवाकर प्लेयर्स अदर स्टेट््स में स्टैंड करें, फिर तो उन्हें एंट्री से कोई नहीं रोक सकता है।वीरेंद्र सेहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह और जहीर खान को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में सेलेक्ट किया गया है। क्या पॉसिब्लिटीज है उनकी?
वीरेंद्र सेहवाग की टेस्ट में एवरेज 50 और गंभीर की 45 है। टेस्ट में यह ऐसा एवरेज मायने रखता है। इंग्लिश में एक कहावत है class is parmanent form is temporary मतलब क्लास हमेशा क्लास ही रहता है, फॉर्म तो आते-जाते रहता है। सेहवाग, गंभीर, युवराज और जहीर के पास क्लास है। चारो फॉर्म और फिटनेस के कारण बाहर हुए थे। बस उन्हें परफॉर्मेंस देना है। इंडियन टीम का दरवाजा उनके लिए खुल जाएगा।तब सेलेक्टर्स के लिए सेलेक्शन में टेंशन नहीं बढ़ जाएगी?सेलेक्टर्स की टेंशन बढ़े यह तो अच्छी बात है। जो प्लेयर कंसीस्टेंट परफॉर्म करेगा, वह टीम में होगा, फिर तो हमारी जीत के चांसेज बढ़ेंगे। शिखर धवन, रोहित शर्मा, मुरली शिखर धवन, विजय, आजिंक्य रहाणे फॉर्म में हैं ओपनिंग के लिए जगह नहीं है, ऐसे में सेहवाग और गंभीर के जगह कहां बचती है?वनडे में शिखर धवन बेहतरीन पारी खेल रहे हैं। रोहित शर्मा उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। टेस्ट में मुरली विजय फ्लॉप कर रहे हैं। यहां एक जगह बनती है। सेहवाग के लिए यह अच्छी चीज है। गंभीर भी परफॉर्मेंस दें, तो सेलेक्टर की नजर में आएंगे। युवराज मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन हैं और आर्थोडॉक्स बॉलर हैं। बस उन्हें फिटनेस और परफॉर्मेंस देना है उनकी जगह तो रखी हुई है टीम में। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि 2011 का वल्र्ड कप युवराज की वजह से ही मिला है। वे मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।
वेस्टइंडीज का दौरा बीच में तय किया गया है, इसे आप किस रूप में देखते हैं। कही यह सचिन की विदाई के लिए तो नहीं अरेंज किया गया?वेस्टइंडीज का इंडिया दौरा प्योर कमर्शियल कौज से तय किया गया है। बीसीसीआई के खर्चे हैं और इनकम का सोर्स मैच ही है। इस बार आईपीएल तो होने से रहा, क्योंकि उसी समय इलेक्शन होने हैं। ऐसे में रेवेन्यू आने से रहा। वेस्टइंडीज का दौरा होगा तो बोर्ड को उससे अच्छा रेवेन्यू जेनरेट होगा। सचिन ग्रेट प्लेयर हैं यह उन्हीं पर छोड़ दीजिए कि वे कब रिटायरमेंट लेते हैं। नर्वस 90 के शिकार सबसे ज्यादा आप ही हुए हैं। इसके कारण आप एक भी सेंचुरी नहीं लगा पाए। आखिर ये नर्वस 90 क्यों होती है?मैं ग्राउंड में उतरने से पहले नर्वस होता था। एक बार ग्राउंड में उतर जाता था, तो सिर्फ शॉट खेलता था। हमारे समय में वनडे क्रिकेट नहीं था। सिर्फ टेस्ट था, वह भी टिपिकल। मैंने और सनी गवास्कर ने पहली बार इंडिया को ओपनिंग जोड़ी दी। उससे पहले लोग इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को भेड़-बकरी कहते थे। हमारा काम बॉल को पुराना करना होता था और फास्ट बॉलर्स को थकाना था, ताकि मिडिल ऑर्डर के बैट्समैन खेले सकें।

Posted By: Inextlive