भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टेस्‍ट भारत 135 रन से हार गया। इस हार की मुख्‍य वजह भारतीय बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा। चेतेश्‍वर पुजारा से टीम को काफी उम्‍मीद थी लेकिन वह भी फेल हो गए। यही नहीं पुजारा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।


दोनों पारियों में रन आउट हुएदक्षिण अफ्रीकी दौरे पर गयी भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट मैच हारने के साथ ही सीरीज भी गवां दी है है। दूसरे मैच के दौरान भारत की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे शायद ही कोई बल्लेबाज अपने नाम दर्ज करवाना चाहेगा।सेंचुरियन टेस्ट में पुजारा बुधवार को दूसरी पारी में भी रन आउट हो गए। इसके पहले इसी मैच की पहली पारी में भी रन आउट हुए थे। इस तरह से वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो एक टेस्ट की दोनो पारियों में रन आउट हुआ हो।23वीं बार टेस्ट क्रिकेट में दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड


साल 2000 के बाद ये अब पहली बार हुआ है जब कोई बल्लेबाज एक ही टेस्ट मैच की दोनो पारियों में रनआउट हुआ हो। साल 2000 में न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा हुआ था। अब तक टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह 23वीं बार ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज दोनों पारियों में रन आउट हुआ।19 रन बनाकर चलते बने

सेंचुरियन टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। पार्थिव पटेल के शॉट पर पुजारा ने पहला और दूसरा रन पूरा कर लिया लेकिन तीसरे रन के प्रयास में डीविलियर्स के थ्रो पर विकेटकीपर डी कॉक ने उन्हें रन आउट कर दिया। पुजारा पहली पारी में तो पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए थे। उन्होंने लुंगी नजीडी की गेंद को मिडऑन की तरफ खेला और सिंगल के लिए दौड़े। इस बीच गेंदबाज नजीडी ने गेंद कलेक्ट कर नॉन स्ट्राइकर छोर पर पुजारा को रन आउट किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari