दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में निर्देशक मेघना ने एसिड अटैक सर्वाइवर को कास्ट किया है...


मुंबई (मिड-डे)। दीपिका पादुकोण की दमदार एक्टिंग और अपने सब्जेक्ट की वजह से इन दिनों फिल्म छपाक लोगों के बीच जबरदस्त तरह से चर्चा में बनी हुई है। असल में मूवी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की स्टोरी पर बेस्ड है, लेकिन इसकी स्टोरी को और भी रियल टच देने के लिए डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इसमें रियल लाइफ स्टार्स को भी कास्ट किया है।ऐसे दिया फिल्म को रियालिस्टिक टचफिल्म को लेकर मेघना कहती हैं कि मूवी में दीपिका और व्रिकांत एक एनजीओ को रन करते हैं, जिसमें सभी एसिड अटैक से पीड़ित लोग एक साथ काम करते हैं। तभी मैंने सोचा कि क्यों न इस फिल्म की स्टोरी को और भी ज्यादा रियालिस्टिक टच दिया जाए और ऐसा करने के लिए उन्होंने इसमें रियल लाइफ सर्वाइवर्स को कास्ट किया।बेबाक अंदाज में फेस किया कैमरा
मूवी में शीरोज हैंगआउट और छांव फाउंडेशन की रितू, बाला, जीतू और कोमती को भी कास्ट किया गया है। मेघना बताती है कि कैमरों को देखकर इनके अंदर जरा भी झिझक नहीं थी। फिल्म में इनको डायरेक्ट करना मेरा सबसे प्रेशियस एक्सपीरियंस रहा।features@inext.co.inDeepika Padukone movie Chhapaak पर कहानी की चोरी का आरोप, अदालत पहुंचा मामला

Posted By: Vandana Sharma