मुंबई में छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 देश का सबसे बड़ा टर्मिनल है। साथ ही यह पहला चार मंजिला टर्मिनल भी है। इसकी छत 42 मीटर ऊंची है। जिसे बनाने में 20 हजार टन स्‍टील लगा है। तो आइए जानें इस एयरपोर्ट की क्‍या-क्‍या हैं खासियतें....


2. यह एयरपोर्ट इतना बड़ा है कि अपने बिजी शेड्यूल में भी हर घंटे 42 विमान आ-जा सकते हैं। यहां पर कुल 100 विमान पार्क हो सकते हैं। 4. यहां 16 लाउंज, 11 हजार सीट्स व 10 लगेज ट्रांसफर बेल्ट हैं। इसके अलावा 48 एस्केलेटर्स, 73 लिफ्ट, 25 लिंक ब्रिज और 52 बोर्डिंग ब्रिज हैं। इसमें एक डे होटल और ट्रांजिट होटल की भी सुविधा है। 5. एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले समय को बचाने के लिए 6 लेन एलिवेटेड रोड के जरिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से टर्मिनल 2 को जोड़ा गया है। एक्स आकार में बने इस टर्मिनल में तीन किमी लंबी आर्ट गैलरी भी है। इसमें देश की कल्चर और आर्ट से जुड़ी सात हजार से ज्यादा पेंटिंग्स मौजूद हैं।
National News inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari