अमेरिका के शिकागो में वीकएंड पर दिल दहला देने वाली गोलीबारी की घटना सामने आई. इस घटना में 14 लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं और करीब 82 लोगों को गोलियां लगी हैं.


सारी रात चली गोलीबारीअमेरिका के शिकागो शहर में जब लोग अपनी वीकएंड छुट्टी का मजा ले रहे थे तभी एक गोली चलने की आवाज आई उसके बाद जो गोलियां चलने का सिलसिला शुरू हुआ वह सोमवार सुबह तक चलता रहा. इस गोलीकांड में करीब 82 लोग घायल हुए हैं जबकि 14 लोग अपनी जान दे चुके हैं. इस हिंसक घटना को रोकने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही और जवाबी कार्रवाई में करीब 5 मासूम लोगों को अपनी गोली का शिकार बनाया. प्रेस कॉफ्रेंस में पुलिस ऑफिसर गैरी मैककार्थी ने कहा कि उनका विभाग इस खूनी संघर्ष को रोकने में विफल रहा है. इसके अलावा मैककार्थी ने बताया कि वीकएंड में उनके कुछ प्लांस थे जिनमें पुलिस वालों को सड़कों पर तैनात करना था परंतु इसकी वजह से गोलीबारी की घटनाएं हुईं. न्यूयॉर्क और डेट्रॉइट में भी हुआ हत्याकांड
अमेरिका के शिकागो न्यूयॉर्क और डेट्रॉइट में भी इस तरह की घटनाएं सामने आईं. प्रेस कॉफ्रेंस में पुलिस ऑफिसर गैरी मैककार्थी ने बताया कि शिकागो में वीकएंड की करीब 56 घटनाएं सामने आई हैं जिनमें 46 घटनाएं तो सिर्फ न्यूयॉर्क और डेट्राइट में हुई हैं. इन घटनाओं में से 10 घटनाएं काफी ज्यादा हिंसक थीं. इस प्रेस कॉफ्रेंस के होने से कुछ ही घंटे पहले गोलीकांड में घायल दो लोगों की मौत भी हो चुकी थी. पुलिस ऑफिसर के मुताबिक 4 जुलाई वाले वीकएंड पर हुई 8 अन्य घटनाओं में पुलिस अवेलेबल थी. गौरतलब है कि इन मामलों में पुलिस ने पांच गोलीकांडों में संदिग्धों पर गोलियां भी चलाई हैं.

Posted By: Prabha Punj Mishra