-यूपी के सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में दो मोबाइल मेडिकल ट्रीटमेंट वाहनों को दिया हरी झंडी

GORAKHPUR: टाटा ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित दो मोबाइल मेडिकल ट्रीटमेंट वाहनों को शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गोरखनाथ मंदिर से इन दोनों ट्रीटमेंट वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। मोबाइल ट्रीटमेंट वाहनों में गंभीर बीमारियों से इलाज के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है, जो सुदूर गावों में जाकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी। हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर का शुभारम्भ किया। सीएम ने कहा कि नेत्र ज्योति प्रदान करना बहुत पुण्य का कार्य है। इससे लोगों को नया जीवन मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इससे लोगों को अच्छी से अच्छी चिकित्सकीय सुविधा मिल सके। मौके पर डीएम के विजयेन्द्र पांडियन, एसएसपी शलभ माथुर आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive