मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी सरकार की आेर कर्ज माफ करने का एेलान हो गया है। इससे किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा। इस तरह कांग्रेस ने सरकार गठन के 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ करने का अपना चुनावी वादा पूरा कर लिया है।


जयपुर (आईएएनएस)।  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के किसानों के दो लाख रुपये तक का माफ करने की ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा के बाद से राज्य के किसानों में खुशी की लहर दाैड़ गई। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सहकारी बैंकों से लिए गए दो लाख रुपये तक के अल्पकालिक ऋण राज्य सरकार माफ करेगी। हालांकि इस कर्जमाफी से राज्य के खजाने पर कुल 18,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। कृषि ऋण माफी की घोषणा करके वादा पूरा किया


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान सरकार गठन के 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। एमपी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस वादे को कृषि ऋण माफी की घोषणा करके पूरा कर लिया गया है। पिछली सरकार ने किसानों की कोई खास मदद नहीं की। उसने सिर्फ 50,000 रुपये तक के कर्ज माफ किए थे। वहीं हमने सहकारी बैंकों के दो लाख रुपये तक के ऋण माफ करने का निर्णय लिया है। 30 नवंबर, 2018 तक के कर्ज माफ किए जाएंगे

इतना ही नहीं यदि किसान राष्ट्रीयकृत, वाणिज्यिक और अन्य बैंकों से लिए ऋण देने में अक्षम नही है तो वहां भी दो लाख रुपये की ऋण माफी मिलेगी। जो किसान किसी अपने परिस्थितिवश अपना कर्ज लौटाने में अक्षम हैं। उनके 30 नवंबर, 2018 तक के कर्ज माफ किए जाएंगे। इसके पहले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह की कर्जमाफी की घोषणा की गई है। इन सभी जगहों पर कांग्रेस विधानसभा चुनावों में जीतकर सरकारें बनाई हैं।सीएम बनते ही कमलनाथ ने माफ किया कर्ज बोले, यूपी-बिहार के लाेगों की वजह से एमपी के युवा बेरोजगार

चुनाव से ठीक पहले गुजरात में 625 करोड़ रुपये का बिजली बिल माफ, 6 लाख से अधिक लोगों को होगा फायदा

Posted By: Shweta Mishra